Vikrant Shekhawat : Jan 10, 2023, 06:52 PM
H3N2 Virus: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश के कई अस्पतालों की ओपीडी ने इन दिनों वायरल बुखार के मामलों से भरी पड़ी हैं. साधारण फ्लू जैसे लक्षणों के साथ लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं, लेकिन हफ्ते भर तक लोगों का बुखार उतरने का नाम नहीं ले रहा है. डॉक्टर कोरोना वायरस का टेस्ट करवा रहे हैं तो निकल रही नई बीमारी. इन वायरस का नाम है H3N2. कोरोना जैसे लक्षण हैं, लेकिन कोरोना नहीं है. खासतौर पर बुजुर्गों और बच्चों को शिकार बना रहे इस बुखार का इलाज क्या है और कितने लोग इसकी गिरफ्त में हैं - ये समझने के लिए हम टेस्टिंग लैब पहुंचे. लैब में पता चला कि वायरस के टेस्ट के लिए आ रहे 10 में से 6 सैंपल में H3N2 POSITIVE मिल रहे हैं. स्टार इमेजिंग लैब के समीर भाटी के मुताबिक डॉक्टर भी कोविड से कंफ्यूज होकर टेस्ट करवा रहे हैं. माइक्रोबायोलॉजी एक्सपर्ट डॉ सोनिका के मुताबिक इसका टेस्ट भी कोरोना जैसा ही है. गले और नाक से सैंपल लिया जाता है और 24 घंटे में रिपोर्ट आ जाती है. ऐसे में मरीज को क्या सावधानी बरतनी है...-बुखार के लिए पैरासिटामाल ले सकते हैं. - आराम करें और तरल पदार्थ लेते रहें.- सर्दी में खुद को गर्म रखें.- छोटे बच्चे और 50 साल से ऊपर के लोग और गर्भवती महिलाएं अपना खास ख्याल रखें.