दिल्ली: हाथरस गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिलने जा रहे पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को गुरुवार को पुलिस के द्वारा रोका गया। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को ग्रेटर नोएडा के पास गिरफ्तार किया गया था, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। इस राजनीतिक नाटक के अगले दिन, यानी आज, राहुल गांधी ने गांधी जयंती के अवसर पर सरकार पर हमला किया है।
राहुल गांधी ने महात्मा गांधी की एक बात ट्वीट की जिसमें उन्होंने लिखा की, "मैं दुनिया में किसी से नहीं डरूंगा।" मैं किसी के अन्याय के सामने नहीं झुकता, मैं असत्य को सत्य से जीतता हूं और असत्य का विरोध करते हुए सभी कष्टों को सहन कर सकता हूं। “हैप्पी गांधी जयंती। #GandhiJayanti‘मैं दुनिया में किसी से नहीं डरूंगा... मैं किसी के अन्याय के समक्ष झुकूं नहीं, मैं असत्य को सत्य से जीतूं और असत्य का विरोध करते हुए मैं सभी कष्टों को सह सकूं।’
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 2, 2020
गाँधी जयंती की शुभकामनाएँ।#GandhiJayanti