RBSE Rajasthan Board 12th commerce Result 2020: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Rajasthan Board Result 2020) अपना दूसरा परिणाम सोमवार 13 जुलाई को जारी करेगा. 12वीं विज्ञान के बाद अब कॉमर्स का नतीजा जारी होगा. सोमवार सुबह 11.15 बजे बोर्ड अध्यक्ष डॉ डीपी जारोली परिणाम जारी करेंगे. 12वीं कॉमर्स में 36 हजार 551 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड हैं. इससे पहले 8 जुलाई को 12वीं विज्ञान का नतीजा शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने जारी किया था.
12वीं विज्ञान वर्ग के नतीजे शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने शाम चार बजे माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के दफ्तर में जारी किए थे. बोर्ड की 12वीं विज्ञान में 2 लाख 39 हजार 800 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था, जिसमें से 2.18 लाख परीक्षार्थी पास हुए. विज्ञान में कुल पास प्रतिशत 91.96 रहा.
पिछले 3-4 बरसों से राजस्थान बोर्ड की पंरपरा रही है कि 12वीं साइंस और कॉमर्स का परिणाम एक साथ आता रहा है. लेकिन इस बार दोनों को अलग-अलग कर दिया गया है. इस बार बोर्ड पहले केवल 12वीं साइंस का रिजल्ट जारी किया गया.