Vikrant Shekhawat : Apr 16, 2023, 07:11 PM
RR vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के डबल हेडर मुकाबले में दिन का दूसरा मैच मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस (GT) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच कुछ ही देर में शुरू होने जा रहा है। राजस्ठान राॅयल्स ने टाॅस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया है। आज जब दोनों टीमें आमने-सामने होंगी तो राजस्थान की नजरें उस हार का बदला लेने पर होगी। वहीं दिन का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच होगा जो मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है।पिच रिपोर्टनरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बैटर के लिए मददगार साबित हो सकती है। यहां पर आउटफील्ड काफी तेज होने के कारण भी रन बनाने में आसानी होता है। हालांकि शुरुआत में गेंदबाज भी कुछ फायदा उठा सकते हैं। मैच आगे बढ़ने के साथ स्पिनर्स को थोड़ा बहुत मदद मिलना शुरू हो जाती है। इस स्टेडियम में टीमें टॉस जीतकर बल्लेबाजी करना ज्यादा पसंद करती है, क्योंकि बाद में गेंदबाजों को थोड़ी बहुत मदद मिलने लगती है।वेदर कंडीशनमैच के दिन अहमदाबाद का मौसम काफी गर्म रहने वाला है। अहमदाबाद में रविवार का टेम्परेचर 40 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11...राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पड्डीकल, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन और संदीप शर्मा।इम्पैक्ट प्लेयर: रियान पराग, केएम आसिफ, डोनोवन फरेरा, एडम जंपा और जो रूट।गुजरात टाइटंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, डेविड मिलर, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जेशुआ लिटिल, और अल्जारी जोसेफ।इम्पैक्ट प्लेयर्स: केएस भरत, शिवम मावी, मोहित शर्मा।।