आरएएस-2018 मामले में हाईकाेर्ट से राहत / RAS मेन्स के रिजल्ट से एक साल बाद अब हटी रोक

जयपुर । करीब एक साल बाद आरएएस मुख्य परीक्षा-2018 का परिणाम जारी हाेने की राह खुल गई है। हाईकाेर्ट ने परिणाम जारी करने पर लगाई गई राेक काे मंगलवार काे हटा दिया। अब एक-दाे दिन में परिणाम जारी करने की प्रक्रिया शुरू होगी। करीब 1017 पदों के लिए आयोजित इस परीक्षा का रिजल्ट जारी होने का करीब 18 हजार अभ्यर्थियों को इंतजार है।बता दें कि आरएएस प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य वर्ग की कट ऑफ करीब 76% व ओबीसी की करीब 99% रही थी।

Vikrant Shekhawat : Jul 01, 2020, 08:35 AM

जयपुर  करीब एक साल बाद आरएएस मुख्य परीक्षा-2018 का परिणाम जारी हाेने की राह खुल गई है। हाईकाेर्ट ने परिणाम जारी करने पर लगाई गई राेक काे मंगलवार काे हटा दिया। अब एक-दाे दिन में परिणाम जारी करने की प्रक्रिया शुरू होगी। करीब 1017 पदों के लिए आयोजित इस परीक्षा का रिजल्ट जारी होने का करीब 18 हजार अभ्यर्थियों को इंतजार है।

बता दें कि आरएएस प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य वर्ग की कट ऑफ करीब 76% ओबीसी की करीब 99% रही थी। इसके बाद 25-26 जून 2019 को मुख्य परीक्षा हुई। मेन्स में सामान्य वर्ग से ज्यादा और ओबीसी की कट ऑफ से कम अंक लाने वाले अभ्यर्थियों को शामिल नहीं करने को चुनौती दी गई थी। तब रिजल्ट पर रोक लगा दी गई थी। इसके खिलाफ राज्य सरकार आरपीएससी ने प्रार्थना पत्र दायर किया था। मंगलवार काे जस्टिस एके गौड़ ने यह रोक हटा दी।