Business / नए साल में सोने में र‍िकॉर्ड तेजी, 62000 पर पहुंचेगा रेट, चांदी भी जाएगी ऑल टाइम हाई

नया साल शुरू होने के बाद सोने-चांदी के रेट में लगातार तेजी देखी जा रही है. मंगलवार को सोना चढ़कर ऑल टाइम हाई के नजदीक पहुंच गया है और चांदी का रेट 70000 के करीब चल रहा है. एक्‍सपर्ट का दावा है क‍ि न‍िकट भव‍िष्‍य में सोने का रेट चढ़कर 62,000 रुपये और चांदी 80,000 रुपये प्रत‍ि क‍िलो तक जाने की संभावना है.

Vikrant Shekhawat : Jan 03, 2023, 01:41 PM
Gold-Silver Price: नया साल शुरू होने के बाद सोने-चांदी के रेट में लगातार तेजी देखी जा रही है. मंगलवार को सोना चढ़कर ऑल टाइम हाई के नजदीक पहुंच गया है और चांदी का रेट 70000 के करीब चल रहा है. एक्‍सपर्ट का दावा है क‍ि न‍िकट भव‍िष्‍य में सोने का रेट चढ़कर 62,000 रुपये और चांदी 80,000 रुपये प्रत‍ि क‍िलो तक जाने की संभावना है. साल 2023 में वैश्‍व‍िक स्‍तर पर आर्थ‍िक मंदी के खतरे के कारण सोना सुरक्ष‍ित न‍िवेश के व‍िकल्‍प के रूप में उभर रहा है. ऐसे में सोने की ब‍िक्री में तेजी देखी जा रही है और इसका रेट चढ़कर 62,000 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर जाने की उम्‍मीद है.

ब्‍याज दर में कटौती की संभावना

डॉलर की कमजोरी और यूएस फेडरल र‍िजर्व की तरफ से वृद्ध‍ि पर रोक लगाने की संभावना के कारण भी कीमती धातु में तेजी आने की संभावना है. फाइनेंश‍ियल ईयर की चौथी त‍िमाही में ब्‍याज दर में कटौती की जा सकती है. एक्‍स‍िस स‍िक्‍योर‍िटीज के अनुसार भू-राजनीत‍िक संकट और मुद्रास्फीति में तेजी के कारण आने वाले समय में सोने में तेजी बनी रहेगी. ब्रोकरेज का दावा है आर्थ‍िक मंदी में सोने का न‍िवेश आकर्ष‍ित करेगा. मंदी की आहट से सोने की कीमत को फायदा होगा.

MCX पर सोने की कीमत

मल्टी- कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर मंगलवार को सोना 420 रुपये की तेजी के साथ 55598 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा चांदी 1229 रुपये की तेजी के साथ 70800 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर ट्रेड कर रही है. इससे पहले के सेशन में चांदी 69571 रुपये प्रत‍ि क‍िलो और सोना 55178 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर बंद हुआ था. अगस्‍त 2020 में सोने ने 56,200 रुपये का र‍िकॉर्ड बनाया था. अभी सोने की कीमत र‍िकॉर्ड लेवल से दूर हैं. लेक‍िन आने वाले समय में सोने के रेट इससे पार जाने की पूरी उम्‍मीद है.

सर्राफा बाजार में भी तेजी

सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने और चांदी दोनों में तेजी देखी गई. इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) की तरफ से जारी कीमत के अनुसार 24 कैरेट गोल्‍ड 540 रुपये चढ़कर 55702 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया. चांदी के भाव में तेजी देखी गई और यह चढ़कर 1310 रुपये चढ़कर 69659 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर आ गई. इससे पहले द‍िन चांदी 68349 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर बंद हुई थी. मंगलवार को 23 कैरेट वाले सोने का रेट 55479 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम, 22 कैरेट 51023 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और 18 कैरेट 41777 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया.