अर्थव्यवस्था / अगस्त में खुदरा महंगाई दर घटकर रही 5.30%, जुलाई में थी 5.59%

केंद्र सरकार द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, इस साल अगस्त में खुदरा महंगाई दर घटकर 5.30% रही जो इससे पहले जुलाई में 5.59% थी। इसके साथ ही खुदरा महंगाई दर लगातार दूसरे महीने आरबीआई द्वारा तय ऊपरी सीमा (6%) के भीतर रही। वहीं, इससे पहले मई और जून में खुदरा महंगाई दर 6% से अधिक थी।

Vikrant Shekhawat : Sep 13, 2021, 07:46 PM
India CPI Inflation Rate August 2021: महंगाई के मोर्च पर थोड़ी राहत की खबर है. सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की तरफ से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में महंगाई दर में गिरावट आई है और यह अगस्त के महीने में 5.30 फीसदी हो गई है. इससे पहले, जून में 6.26 फीसदी खुदरा महंगाई दर की तुलना में जुलाई के महीने में खुदरा मुद्रा स्फीति दर घटरकर 5.59 फीसदी हो गई थी.

ऐसा दूसरी बार है जब उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) का आंकड़ा भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के 6 फीसदी के ऊपरी मार्जिन के भीतर आया है. इससे पहले, मई और जून में लगातार दो महीने उपभोक्ता मूल्य सूचकांक 6 फीसदी के ऊपर आया था.