Live Hindustan : Aug 02, 2020, 10:13 AM
Delhi: राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता सह विधायक डा. रामानुज प्रसाद व महासचिव भाई अरुण कुमार ने कहा है कि देश में शिक्षा अबतक ट्रायल एंड एरर नीति पर ही चल रही है। केन्द्र की नई नीति भी इसका एक अंग है। इस नीति को शिक्षा से कोई मतलब नहीं है।
राजद प्रवक्ता ने आरोप लगाया है कि महात्मा गांधी और डा. लोहिया से हटकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचार अब छात्र पढ़ने लगे हैं। इससे साफ जाहिर है कि शिक्षा का भगवाकरण किया जा रहा है। सरकार ने बजट का छह प्रतिशत तक शिक्षा पर खर्च बढ़ाने की बात तो कही है लेकिन इसका समय तय नहीं किया है। कोठारी कमीशन ने जिस समय छह प्रतिशत शिक्षा पर खर्च करने की बात कही थी, उस समय जनसंख्या 43 करोड़ थी और आज भारत की जनसंख्या एक अरब 43 करोड़ की है।
सच यह है कि मनमोहन सिंह की सरकार तक बजट का 3.9 प्रतिशत ही शिक्षा पर खर्च हो रहा था परंतु जब भाजपा की सरकार आई तो यह घटकर 2.71 प्रतिशत तो कभी 1.5 प्रतिशत हो गई।
राजद प्रवक्ता ने आरोप लगाया है कि महात्मा गांधी और डा. लोहिया से हटकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचार अब छात्र पढ़ने लगे हैं। इससे साफ जाहिर है कि शिक्षा का भगवाकरण किया जा रहा है। सरकार ने बजट का छह प्रतिशत तक शिक्षा पर खर्च बढ़ाने की बात तो कही है लेकिन इसका समय तय नहीं किया है। कोठारी कमीशन ने जिस समय छह प्रतिशत शिक्षा पर खर्च करने की बात कही थी, उस समय जनसंख्या 43 करोड़ थी और आज भारत की जनसंख्या एक अरब 43 करोड़ की है।
सच यह है कि मनमोहन सिंह की सरकार तक बजट का 3.9 प्रतिशत ही शिक्षा पर खर्च हो रहा था परंतु जब भाजपा की सरकार आई तो यह घटकर 2.71 प्रतिशत तो कभी 1.5 प्रतिशत हो गई।