इयरबड्स / Skullcandy Jib ईयरबड्स भारत में हुआ लॉन्च

Skullcandy Jib True ट्रूली वायरलेस (TWS) ईयरबड्स को 22 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च कर दिया गया है. अमेरिकन कंपनी के नए ईयरबड्स में एन्हांस्ड वॉयस कॉलिंग एक्सपीरियंस देने के लिए डुअल-माइक्रोफोन्स दिए गए हैं. Skullcandy Jib True की कीमत भारत में 2,999 रुपये रखी गई है. ये ईयरबड्स ब्लू और ट्रू ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होंगे. इन्हें Skullcandy की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है.

Skullcandy Jib True ट्रूली वायरलेस (TWS) ईयरबड्स को 22 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च कर दिया गया है. अमेरिकन कंपनी के नए ईयरबड्स में एन्हांस्ड वॉयस कॉलिंग एक्सपीरियंस देने के लिए डुअल-माइक्रोफोन्स दिए गए हैं.

Skullcandy Jib True की कीमत भारत में 2,999 रुपये रखी गई है. ये ईयरबड्स ब्लू और ट्रू ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होंगे. इन्हें Skullcandy की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है.

स्पेसिफिकेशन्स

इन बड्स में 20Hz-20kHz की फ्रिक्वेंसी रिस्पॉन्स के साथ 40mm ड्राइवर्स दिए गए हैं. यहां वॉल्यूम एडजस्ट करने, ट्रैक स्किप करने, वॉयस कॉल्स रिसीव करने या वॉयस असिस्टेंट एक्टिव करने के लिए कंट्रोल्स भी दिए गए हैं.

इन ईयरबड्स में ब्लूटूथ V5.0 कनेक्टिविटी दी गई है और ये एंड्रॉयड और iPhone डिवाइसेज के साथ कंपैटिबल है. ये IPX4 स्वेट और वाटर रेसिस्टेंट भी हैं. इन्हें बैटरी बचाने के लिए सिंगल भी यूज किया जा सकता है.

बैटरी लाइफ की बात करें तो सिंगल चार्ज में ये बड्स 6 घंटे तक चल सकते हैं. साथ ही केस के साथ 16 घंटे की एडिशनल बैटरी भी मिलेगी. यानी टोटल इसमें 22 घंटे की बैटरी लाइफ यूजर्स को मिलेगी.