देश / सीडीएस जनरल रावत के निधन के चलते गुरुवार को अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगी सोनिया गांधी

कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने बुधवार को बताया कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन की वजह से गुरुवार (9 दिसंबर) को अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगी। वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से भी किसी तरह के जश्न से बचने का आग्रह किया है।

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्य हो जाने की वजह से बृहस्पतिवार को अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगी।

पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं और समर्थकों से यह अपील भी की है कि वे किसी भी तरह के जश्न से पूरी तरह दूर रहें। सोनिया गांधी गुरुवार को वह 75 साल की हो जाएंगी। 

वेणुगोपल ने ट्वीट किया, ''आदरणीय कांग्रेस अध्यक्ष ने नौ दिसंबर को अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है। पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से आग्रह किया है कि वे किसी भी तरह जश्न से बचें।''

गौरतलब है कि तमिलनाडु में कुन्नूर के समीप बुधवार को हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य लोगों की मृत्यु हो गई।