Vikrant Shekhawat : Jul 18, 2024, 07:57 PM
IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच टी20 और वनडे सीरीज का आयोजन किया जाएगा। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम श्रीलंका का दौरा करेगी। दोनों सीरीज के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। दोनों टीमों के बीच पहले टी20 सीरीज खेली जाएगी। जिसका आयोजन 27 जुलाई से 30 जुलाई तक किया जाएगा। वहीं वनडे सीरीज का आयोजन 02 अगस्त से 07 अगस्त तक किया जाएगा। दोनों टीमों के लिए यह सीरीज काफी अहम होने जा रही है। टीम इंडिया की टी20 टीम में बीसीसीआई ने काफी बदलाव किए हैं। जहां भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के हाथों में है। माना जा रहा था कि हार्दिक पांड्या टीम के नए टी20 कप्तान होंगे, लेकिन वह टीम का हिस्सा तो है मगर कप्तानी उनके हाथों में नहीं है।श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम का स्क्वाडभारतीय टी20 टीमसूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराजभारतीय वनडे टीमरोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा.टीम इंडिया के सेलेक्शन की बड़ी बातें
- सूर्यकुमार यादव टी20 टीम के कप्तान बने, हार्दिक पंड्या अब उपकप्तान भी नहीं रहे.
- शुभमन गिल को वनडे और टी20 टीम का उपकप्तान बनाया गया.
- रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलेंगे.
- ऋषभ पंत की वनडे टीम में वापसी हुई, वो दोनों फॉर्मेट में चुने गए.
- रियान पराग को टी20 और वनडे सीरीज दोनों में मौका मिला.
- श्रेयस अय्यर की वनडे टीम में वापसी हुई.
- शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह को टी20 और वनडे टीम में मौका.
- हर्षित राणा को पहली बार वनडे फॉर्मेट में मौका.
- वॉशिंगटन सुंदर, खलील अहमद वनडे और टी20 टीम दोनों में चुने गए.