IND vs SL / टीम इंडिया ने साल को शरुआत किया जित से श्रीलंका को 2 रन से हराया

टीम इंडिया ने साल 2023 का पहला मुकाबला जीत लिया है। उसने एशियन चैंपियन श्रीलंका को 2 रन से हराया। टीम ने 5 साल बाद साल का पहला मुकाबला जीता है। इससे पहले उसने 2017 में इंग्लैंड को 3 विकेट से हराया था। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज पर 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 5 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा।

IND vs SL: टीम इंडिया ने साल 2023 का पहला मुकाबला जीत लिया है। उसने एशियन चैंपियन श्रीलंका को 2 रन से हराया। टीम ने 5 साल बाद साल का पहला मुकाबला जीता है। इससे पहले उसने 2017 में इंग्लैंड को 3 विकेट से हराया था। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज पर 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 5 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा।

मुंबई वानखेड़े स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 162 रन का स्कोर खड़ा किया। उसके बाद मेहबान टीम को 160 रन पर आउट कर दिया। श्रीलंका की ओर से कप्तान दसुन शनाका ने सबसे ज्यादा 45 रन का योगदान दिया। जबकि ओपनर कुसल मेंडिस ने 28 रन जोड़े। शेष कोई बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर सका।

ऐसे गिरे श्रीलंका के विकेट

पहला: शिवम मावी ने पथुम निसंका को बोल्ड कर दिया।

दूसरा : डी सिल्वा को मावी ने संजू सैमसन के हाथों कैच कराया।

तीसरा : असलंका हिट करना चाहते हैं, उमरान मलिक की बॉल बल्ले का टाॅप एज लेकर खड़ी हो गई। विकेट कीपर लॉन्ग रनअप के साथ जबर्दस्तद कैच पकड़ा।

चौथा : हर्षल की शार्ट वाइड बॉल को मेंडिस कट करना चाहते थे, लेकिन बॉल डीप कवर पर खड़े संजू सैमसन के हाथों में चली गई।

पांचवां : भनुका राजपक्षे हर्षल पटेल की लेंथ बॉल को मिड ऑफ की ओर खेलना चाहते थे, लेकिन बॉल उतनी दूर नहीं गई और कप्तान पंड्या ने उन्हें कैच किया।

छठवां : हसरंगा मावी की बॉल पर मिड ऑफ पर खड़े पंड्या को कैच दे बैठे।

सातवां : कप्तान दसुन शनाका उमरान मलिक की गेंद पर चहल को कैच दे सके।

आठवां : महेश तीक्षणा को फुलर लेंथ की बॉल डाली। जिस पर तीक्षणा लॉन्ग ऑफ में सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच हुए।

भारत ने बनाए 162 रन, हुड्डा-अक्षर ने 35 बॉल पर 68 रन जोड़े

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 162 रन बनाए। उसने 14.1 ओवर में 94 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा चुकी थी। यहां से हुड्डा-दीपक ने छठे विकेट के लिए 35 गेंद पर नाबाद 68 रन जोड़कर भारत को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचा दिया। हुड्डा ने 23 गेंदों 1 चौका और 4 छक्के की मदद से नाबाद 41 रन बनाए। वहीं, अक्षर ने 20 गेंदों पर तीन चौके और 1 छक्का की मदद से 31 रन बनाए।

इन दोनों के अलावा ओपनर ईशान किशन (37 रन) और कप्तान हार्दिक पंड्या (29 रन) ने भी उपयोगी पारी खेली। शुभमन गिल (7), सूर्यकुमार यादव (7) और संजू सैमसन (5) फ्लॉप रहे।

श्रीलंका की ओर से महेश तीक्षणा, चमिका करुणारत्ने, धनंजय डी सिल्वा, वनिंदु हसरंगा और दिलशान मदुशंका को एक-एक विकेट मिला।

ईशान को छोड़...नहीं चला टॉप ऑर्डर

ईशान को छोड़कर भारत का टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा। श्रीलंकाई गेंदबाजों ने गिल, सूर्या और सैमसन को खुल कर खेलने का मौका नहीं दिया। 2022 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सूर्यकुमार यादव 7 रन बनाकर आउट हुए। डेब्य कर रहे शुभमन गिल भी पावरप्ले में महीश तीक्षणा की बॉल पर LBW हुए। वहीं, टीम में वापसी कर रहे संजू सैमसन 5 बॉल में 6 रन बनाकर आउट हुए।

देखिए दोनों देशों की प्लेइंग इलेवन

भारत: हार्दिक पंड्या (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, शिवम मावी और उमरान मलिक।

श्रीलंका : दसुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), पथुम निसंका, चरिथ असालंका, भनुका राजपक्षे, धनंजय डी सिल्वा, वनिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, कसुन रजिथा, दिलशान मदुशंका और महीश तीक्षणा।