पटना। राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की अचानक तबीयत बिगड़ गई है। बताया जा रहा है कि डॉक्टरों की टीम उनके घर पर पहुंची। साथ ही उनके आवास पर एंबुलेंस बुलाई गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, वह शनिवार सुबह दो बार अपनी मां और पूर्व सीएम राबड़ी देवी के घर गए, जिसके बाद अचानक उनकी तबियत खराब होने लगी। जिसके बाद एंमबुलेंस बुलानी पड़ी। तेजप्रताप के घर के बाहर उनके समर्थकों की भीड़ लगी हुई है। बताया जा रहा है कि उनके कम से कम करीब 50 की संख्या में समर्थक बाहर मौजूद हैं।