- भारत,
- 04-Mar-2025 07:40 PM IST
Gold Smuggling: कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की चर्चित अभिनेत्री रान्या राव एक बड़े तस्करी मामले में फंस गई हैं। दुबई से भारत आ रही रान्या को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) की टीम ने उनके पास से 14.8 किलो सोना बरामद किया, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत 12 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है।
रसूखदार परिवार से संबंध
रान्या राव का संबंध एक प्रभावशाली परिवार से है। वह कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक (डीजी) रामचंद्र राव की सौतेली बेटी बताई जा रही हैं। सूत्रों के अनुसार, रान्या की मां और रामचंद्र राव ने एक-दूसरे से दूसरी शादी की थी। डीआरआई को लंबे समय से संदेह था कि रान्या अपने पिता के प्रभाव और रसूख का इस्तेमाल करते हुए तस्करी के धंधे में शामिल हो सकती हैं।
फिल्मों से तस्करी तक का सफर
रान्या राव का करियर कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में बतौर अभिनेत्री शुरू हुआ था। उन्होंने कई फिल्मों में अभिनय किया, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पहचान फिल्म "माणिक्य" से मिली। हालांकि, फिल्मों में उनकी सफलता ज्यादा लंबी नहीं चली, जिसके बाद उन्होंने सोने की तस्करी जैसे अवैध कार्यों में कदम रख दिया।
कैसे पकड़ी गईं रान्या?
डीआरआई को गुप्त सूचना मिली थी कि दुबई से एक बड़ा सोने का जखीरा भारत लाया जा रहा है। इस सूचना के आधार पर एजेंसी ने एयरपोर्ट पर सख्त निगरानी शुरू की। जैसे ही रान्या एयरपोर्ट पहुंचीं, अधिकारियों ने उन्हें रोककर तलाशी लेनी चाही।
सूत्रों के मुताबिक, शुरुआत में रान्या ने अपने पिता के प्रभाव का इस्तेमाल कर अधिकारियों पर दबाव बनाने की कोशिश की, लेकिन डीआरआई टीम ने उन्हें जांच कक्ष में ले जाकर पूरी जांच की। तलाशी के दौरान, उनके कपड़ों के अंदर छुपाकर रखी गई 14.8 किलो सोने की परतें मिलीं।
अब आगे क्या?
डीआरआई ने रान्या राव को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। जांच एजेंसियां यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि इस तस्करी रैकेट में और कौन-कौन शामिल है। संभावना जताई जा रही है कि रान्या के संपर्क कई बड़े तस्करी गिरोहों से जुड़े हो सकते हैं।