Vijay Hazare Trophy / 'वनडे' क्रिकेट में इस टीम ने ठोके 500 रन, बनाया इतिहास का सबसे बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारत में जारी विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट में तमिलनाडु की टीम ने 50 ओवर में 506 रन ठोक कर तलहका मचा दिया है. सोमवार को अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट के एक मैच में तमिलनाडु की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 506 रन बोर्ड पर लगा दिए. इसी के साथ ही तमिलनाडु की टीम ने एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

Vikrant Shekhawat : Nov 21, 2022, 05:04 PM
Tamil Nadu Scores 506 Runs: भारत में जारी विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट में तमिलनाडु की टीम ने 50 ओवर में 506 रन ठोक कर तलहका मचा दिया है. सोमवार को अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट के एक मैच में तमिलनाडु की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 506 रन बोर्ड पर लगा दिए. इसी के साथ ही तमिलनाडु की टीम ने एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है. 

'वनडे' क्रिकेट में पहली बार इस टीम ने ठोके 500 रन

तमिलनाडु की टीम 'वनडे' क्रिकेट यानी 50 ओवर्स की क्रिकेट में 500 या उससे ज्यादा रन बनाने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है. इस मामले में तमिलनाडु ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम को भी पीछे छोड़ दिया है. इंग्लैंड ने इसी साल जून में नीदरलैंड्स के खिलाफ 50 ओवरों की क्रिकेट में 498 रन बोर्ड पर लगाए थे. तमिलनाडु की टीम ने इस तरह इंग्लैंड को पीछे छोड़ते हुए 'वनडे' क्रिकेट (50 ओवर्स की क्रिकेट) में ये बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. 

बन गया इतिहास का सबसे बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड

तमिलनाडु के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने 102 गेंदों में 154 रन बनाए. वहीं, नारायण जगदीशन ने 141 गेंदों में 277 रनों की पारी खेली. तमिलनाडु के सलामी बल्लेबाज साई किशोर और नारायण जगदीशन ने मिलकर पहले विकेट के लिए 416 रनों की साझेदारी की. तमिलनाडु के ओपनिंग बल्लेबाज नारायण जगदीशन ने अरुणाचल प्रदेश के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 25 चौके और 15 छक्के जड़ दिए.

50 ओवरो में सबसे बड़ा टीम स्कोर: 

1. तमिलनाडु – 506/2

2. इंग्लैंड – 498/6

3. सरे – 496 4

4. इंग्लैंड – 481/4

5. भारत ए – 458/4