कोरोना अलर्ट / आज राजस्थान में 133 नए मामले सामने आए, संक्रमितों की संख्या 1868 हुई

देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1383 नए मामले सामने आए हैं और 50 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 19,984 हो गई है,

AMAR UJALA : Apr 22, 2020, 04:02 PM
जयपुर: देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1383 नए मामले सामने आए हैं और 50 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 19,984 हो गई है, जिसमें 15,474 सक्रिय हैं, 3870 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 640 लोगों की मौत हो गई है। आज राजस्थान में 133, आंध्र प्रदेश में 56, गुजरात में 94 और कर्नाटक में सात नए मामले सामने आए हैं।

राजस्थानः कोरोना से संक्रमित 55 वर्षीय महिला की मौत 

राजस्थान के भरतपुर निवासी 55 वर्षीय कोरोना से संक्रमित महिला मरीज की मौत हो गई। 18 अप्रैल को उसे जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था और 20 अप्रैल को उसने दम तोड़ दिया। वह मधुमेह से पीड़ित थीं