बॉलीवुड / दिग्‍गज अभिनेता दिलीप कुमार के दो भाई हुए COVID-19 पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार के भाई एहसान खान और असलम खान का कोविड​​-19 टेस्‍ट पॉजिटिव आया है। वे दोनों इस वक्‍त अस्‍पताल में भर्ती हैं। दरअसल, सांस लेने में दिक्‍कत होने के बाद 90 वर्षीय एहसान और 88 वर्षीय असलम को शनिवार को देर रात लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां उनका कोरोना टेस्‍ट पॉजिटिव आया। दोनों भाइयों का इलाज डॉ। जलील पारकर कर रहे हैं।

मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के भाई एहसान खान और असलम खान का कोविड​​-19 टेस्‍ट पॉजिटिव आया है। वे दोनों इस वक्‍त अस्‍पताल में भर्ती हैं। दरअसल, सांस लेने में दिक्‍कत होने के बाद 90 वर्षीय एहसान और 88 वर्षीय असलम को शनिवार को देर रात लीलावती अस्पताल (Lilavati Hospital) में भर्ती कराया गया था। वहां उनका कोरोना टेस्‍ट पॉजिटिव आया। दोनों भाइयों का इलाज डॉ। जलील पारकर कर रहे हैं।

ये दोनों भाई दिलीप कुमार से अलग रहते हैं। पारकर ने बताया, 'उन्हें शनिवार को देर रात अस्पताल लाया गया था। उनका कोविड-19 परीक्षण पॉजिटिव आया है। उनका ऑक्‍सीजन लेवल कम है। दोनों नान-इनवेसिव वेंटीलेटर सपोर्ट पर हैं।'

बता दें कि मार्च में 97 वर्षीय अभिनेता ने दिलीप कुमार ने ट्विटर पर अपना हेल्‍थ अपडेट साझा किया था। उसमें लिखा था कि अभिनेता और उनकी पत्‍नी सायरा बानो (75) कोरोना वायरस महामारी के कारण ' कम्‍प्‍लीट आइसोलेशन' और क्‍वारंटीन में थे।

उन्होंने यह भी कहा था, 'मुझे संक्रमण न हो पाए यह सुनिश्चित करने के लिए सायरा ने कोई तरीका नहीं छोड़ा है।'