दरभंगा. बिहार के दरभंगा जिले में एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है। एक ही पार्टी के दो नेताओं ने यहां गौराबौराम विधानसभा सीट पर अपना नामांकन दाखिल किया। एनसीपी उम्मीदवार ने जन अधिकार पार्टी के बैनर तले नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवार के नामांकन को रद्द करने की मांग की है। एनसीपी ने इस बारे में चुनाव अधिकारी को लिखित शिकायत भी की है।दरअसल, पूरा मामला दरभंगा के गौराबाराम विधानसभा क्षेत्र का है, जहां विशम्भर यादव ने पहली बार जन अधिकार पार्टी के सिंबल पर अपना नामांकन दाखिल किया था। इसके बाद, पूर्व विधायक डॉ। इज़हार अहमद ने भी जन आशीर्वाद पार्टी के चुनाव चिन्ह से नामांकन पत्र दाखिल किया। राकांपा उम्मीदवार तमन्ना खान ने एक ही सीट से एक ही पार्टी के दो उम्मीदवारों के नामांकन की सूचना मिलते ही चुनाव अधिकारी से लिखित शिकायत की।उन्होंने मनोनीत जन अधिकार पार्टी के नेता इज़हार अहमद का नामांकन रद्द करने की भी मांग की है।