Himachal Abhi Abhi : Sep 18, 2019, 11:35 AM
गुजरात. नया मोटर व्हीकल कानून (New motor vehicle law) लागू होने के बाद से अभी तक हजारों से लाखों रुपए का चालान कटने की खबरें तो आपने बहुत पढ़ी होंगी, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी खबर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे जानकार आप हर कोई हैरान है। दरअसल गुजरात में बिना हेलमेट (Helmet) के चल रहे शख्स ने जब ट्रैफिक पुलिस को बताया कि सिर बड़ा होने के कारण कोई हेलमेट उसको फिट (Fit) नहीं आता है तो पुलिस ने उसका चालान नहीं काटा। शख्स ने कहा, ‘मैं कानून (Law) का सम्मान करता हूं, जहां तक हेलमेट की बात है, मैं मजबूर हूं।’ बतौर पुलिस, शख्स के पास सभी ज़रूरी कागज़ात थे।मिली जानकारी के मुताबिक छोटा उदयपुर जिले के बोडेली कस्बे में फल की दुकान के मालिक जाकिर ममन को हेलमेट नहीं पहनने पर ट्रैफिक पुलिस ने रोक दिया। हालांकि, जब जाकिर ने पुलिस को अपनी समस्या बताई, तो वे हैरान रह गए। ज़ाकिर का सिर हेलमेट में फिट होने के लिए बहुत बड़ा है। वह बाजार में ऐसा हेलमेट नहीं खोज पाया है जो उसके सिर पर फिट हो सके। शख्स ने कहा कि मैं कानून का सम्मान करता हूं और मैं हेलमेट पहनकर इसका पालन करना चाहता हूं, लेकिन मैंने उन सभी दुकानों का दौरा किया है, जो हेलमेट बेचते हैं, लेकिन ऐसा कोई हेलमेट नहीं मिला, जो मेरे सिर पर फिट हो सके। मैं अपने साथ सभी प्रासंगिक दस्तावेज रखता हूं, लेकिन जहां तक हेलमेट है। चिंतित है, मैं असहाय हूं। मैंने पुलिस को अपनी अनोखी समस्या के बारे में बताया है।