News18 : Jun 14, 2020, 06:18 AM
नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हो गए हैं। अफरीदी ने खुद बताया कि गुरुवार से मेरी तबीयत ठीक नहीं चल रही है। उन्होंने फैंस से कहा कि दुआ करें कि वो जल्द ठीक हो जाएं। इस बीच केंद्रीय मंत्री प्रताप सारंगी (Pratap Sarangi) ने कोरोना से बचने के लिए अफरीदी को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का सहारा लेने की सलाह दी है।
गौरतलब है कि कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी शाहिद अफरीदी ने शनिवार को ट्वीट कर दी थी। अफरीदी के ट्वीट पर प्रताप सारंगी ने जवाब दिया है। केंद्रीय मंत्री प्रताप सारंगी ने ट्वीट किया, 'पाकिस्तान के हर एक अस्पातल के बारे में मुझे पूरी जानकारी है। अगर कोविड-19 से बचना चाहते हो तो मोदी जी का सहारा लीजिए।'
अफरीदी ने बयां किया अपना दर्दशाहिद अफरीदी ने ट्वीट में लिखा है, 'गुरुवार से ही मेरी तबीयत ठीक नहीं चल रही थी। मेरे शरीर में काफी दर्द हो रहा था। मेरा कोरोना का टेस्ट पॉजिटिव आया है। मेरे जल्दी ठीक होने की आप सब दुआ करें।'
पीएम मोदी के खिलाफ की थी विवादित टिप्पणीबता दें कि बीते दिनों शाहिद अफरीदी ने कश्मीर मुद्दे और पीएम मोदी के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी। इसके बाद वो सुर्खियों में आ गए थे। अफरीदी ने कहा था कि कोरोना से बड़ी बीमारी मोदी के दिल और दिमाग में हैं और वह बीमारी मजहब है। उस बीमारी को लेकर वह सियासत कर रहे हैं और कश्मीर कश्मीरी भाई-बहनों और बुजुर्गों के साथ जुल्म कर रहे है। उन्हें इसका जवाब देना चाहिए।
गौरतलब है कि कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी शाहिद अफरीदी ने शनिवार को ट्वीट कर दी थी। अफरीदी के ट्वीट पर प्रताप सारंगी ने जवाब दिया है। केंद्रीय मंत्री प्रताप सारंगी ने ट्वीट किया, 'पाकिस्तान के हर एक अस्पातल के बारे में मुझे पूरी जानकारी है। अगर कोविड-19 से बचना चाहते हो तो मोदी जी का सहारा लीजिए।'
अफरीदी ने बयां किया अपना दर्दशाहिद अफरीदी ने ट्वीट में लिखा है, 'गुरुवार से ही मेरी तबीयत ठीक नहीं चल रही थी। मेरे शरीर में काफी दर्द हो रहा था। मेरा कोरोना का टेस्ट पॉजिटिव आया है। मेरे जल्दी ठीक होने की आप सब दुआ करें।'
पीएम मोदी के खिलाफ की थी विवादित टिप्पणीबता दें कि बीते दिनों शाहिद अफरीदी ने कश्मीर मुद्दे और पीएम मोदी के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी। इसके बाद वो सुर्खियों में आ गए थे। अफरीदी ने कहा था कि कोरोना से बड़ी बीमारी मोदी के दिल और दिमाग में हैं और वह बीमारी मजहब है। उस बीमारी को लेकर वह सियासत कर रहे हैं और कश्मीर कश्मीरी भाई-बहनों और बुजुर्गों के साथ जुल्म कर रहे है। उन्हें इसका जवाब देना चाहिए।