Kanpur Encounter: कानपुर चौबेपुर के बिकरू गांव में एनकाउंटर के दौरान आठ पुलिसकर्मियों की शहादत के बाद गुरुवार को उज्जैन के महाकाल मंदिर से कुख्यात विकास दुबे को गिरफ्तार कर लिया गया। कानपुर एनकाउंटर की घटना के बाद से ही विकास दुबे की चर्चा देश भर में हो रही है। उससे संबंधित तरह-तरह के चौंकाने वाले खुलासे भी सामने आ रहे हैं। हम आपको बता रहे हैं कैसी थी कुख्यात अपराधी विकास दुबे की लाइफस्टाइल और कैसा था उसका रहन-सहन। देखें तस्वीरें-
उसके घर की जांच में पुलिस को कई तरह की जानकारियां हाथ लगीं। पता चला कि विकास दुबे शान-शौकत के साथ जीवन जीने का शौक रखता है। उसके घर से ऐसी कई चीजें बरामद की गईं जो गांवों के सामान्य घरों में आम तौर पर देखने को नहीं मिलती है।
गांवों में जहां लोगों के घरों में बाथरूम तक की समस्या होती है, वहीं विकास का बाथरूम किसी फिल्म के शानदार बाथरूम से कम नहीं था। उसके घर में बाथ टब देखकर सभी हैरान थे।
विकास दुबे के घर में दो लग्जरी गाड़ियां (फार्च्युनर और स्कॉर्पियो) भी थीं। इसके अलावा पुलिस को उसके घर से दो ट्रैक्टर और एक बाइक भी मिली थी।
बिकरु स्थित विकास दुबे के घर में लगभग 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे। उसके हवेलीनुमा आलीशान मकान में सोफा, बेड और तमाम इलेक्ट्रॉनिक सामान थे। विकास का घर वातानुकूलित कमरा, अत्याधुनिक बाथरूम, गीजर, बेड, किचन, एसी, टीवी, पंखे से लैस था।
विकास सुरक्षा के मामले में भी पूरी तरह चौकन्ना था। उसके घर की दीवारें किसी जेल की तरह मजबूत और कांटेदार थीं। दीवारों पर कांटेदार तार थे, ताकि सुरक्षा फूलप्रूफ बनी रहे।
ग्रामीण बताते हैं कि विकास की पैतृक जमीन केवल 10-20 बीघे की ही थी, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में उसने अपने दबदबे के कारण करोड़ों की जमीन अपने नाम कर ली थी।