Vikrant Shekhawat : Jul 18, 2023, 09:54 PM
Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव को लेकर बेंगलुरु में विपक्षी एकता की बड़ी बैठक हुई. इस बैठक में कुल 26 दल एकजुट नजर आए हैं. इस दौरान विपक्षी पार्टियों ने अपने गठबंधन का नाम ‘INDIA’ दिया. ये पांच शब्दों से बना है जिसके अपने सियासी अलग-अलग अर्थ हैं. ये विपक्ष के पूरे पॉलिटिकल एजेंडे और नरेटिव को दर्शता है. विपक्ष ने अपने गठबंधन का नाम इंडिया यू ही नहीं रखा बल्कि उसके पीछे एक सोची समझी रणनीति और राजनीतिक एजेंडा भी छिपा हुआ है.भारतीय राजनीति में हर एक नाम की अपनी सियासत होती है. इन दिनों नाम की सियासत काफी हावी भी है. अग्रेंजी के शब्दों के अलग-अलग मतलब निकालने का भी चलन है. भारतीय जनता पार्टी विपक्ष से जुड़ी तमाम पार्टियों के नामों का जिक्र और उसका मतलब निकालकर सियासी हमले करती रही है. ऐसे में विपक्ष ने अपने गठबंधन का नाम इंडिया रख के बड़ा सियासी दांव खेला है. राजनीतिक विश्लेषकों की माने तो विपक्ष को इंडिया नाम का सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि बीजेपी उस पर न तो तंज कस पाएगी और न हीं खिल्ली उड़ा पाएगी.I-N-D-I-A नाम के पांच शब्द
- I– इंडिया
- N– नेशनल
- D– डेवलपमेंट
- I– इंक्लूसिव
- A– अलायंस