Vikrant Shekhawat : Aug 10, 2024, 08:20 PM
Bangladesh Violence: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3 दिन के अंदर दूसरी बार शनिवार को अयोध्या पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों को आड़े हाथों लिया। योगी ने कहा कि बांग्लादेश का हिंदू इनका वोटर नहीं है, इसलिए इन लोगों के होठ सिले हुए हैं। उन्होंने कहा कि हिंदुओं की रक्षा करना हम सबका दायित्व है। सीएम योगी ने इस दौरान मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में श्रीराम दरबार की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा भी की।बांग्लादेशी हिंदुओं के मुद्दे पर बोले सीएम योगीश्रीराम दरबार की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बाद मुख्यमंत्री ने स्वामी मधुसूदनाचार्य जी महाराज और स्वामी माधवाचार्य जी महाराज की मूर्तियों का अनावरण किया। इसके बाद करम डांडा फार्मेसी कॉलेज में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर खूब बोले। उन्होंने कहा, ‘बांग्लादेश में जो हिंदू बचे हैं उनमें 90 फीसदी दलित समुदाय से हैं। जो सबके मुंह सिले हुए हैं, उन्हें पता है कि वहां उनका वोट बैंक नहीं है। लेकिन वह हिंदू हैं, उनकी पीड़ा के साथ खड़ा होना हम सबका दायित्व है। उनकी रक्षा के साथ उसका संरक्षण भी करना चाहिए।’
‘हमें जानना होगा कि कौन लोग हितैषी हैं?’योगी ने कहा, ‘एक मानव होने के नाते लोगों के जीवन की रक्षा के लिए हमें हमेशा खड़े रहना होगा। हमें अपने हित-अहित को पहचानना होगा। हमें जानना होगा कि कौन लोग हितैषी हैं? अगर समय रहते हम लोग विचार नहीं करेंगे, तो इसका नुकसान होगा। आज ये मेरा सौभाग्य है कि यहां पर मुझे विग्रहों को स्थापित करने का मौका मिला। मधुसूदनाचार्य जी महाराज और स्वामी माधवाचार्य जी महाराज को मैं नमन करता हूं। आज से 20 साल पहले किसी ने कल्पना नहीं की थी कि गांवों में पैरामेडिकल और नर्सिंग कालेज खुलेंगे। आज ये संतों के आशीर्वाद से मुमकिन हुआ है।’‘अयोध्या सारे विश्व को आकर्षित कर रही है’मुख्यमंत्री योगी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज अयोध्या सारे विश्व को आकर्षित कर रही है। उन्होंने कहा कि किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि अयोध्या इतनी भव्य और सुंदर दिखेगी। योगी ने कहा, ‘राम मंदिर निर्माण की केवल बातें होती थीं, लेकिन आज अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो गया। देश-दुनिया के लोग यहां आ रहे हैं और रामलला के दर्शन कर रहे हैं। अयोध्या के विकास की चर्चा पूरे विश्व में हो रही है। अयोध्या की सड़कें चौड़ी हुई हैं। यहां पर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बन गया है।’जो बांग्लादेश में हो रहा है...
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 10, 2024
वहां 90 फीसदी जो हिंदू बचा है, वह दलित समुदाय से है...
लेकिन जिनके मुंह सिले हुए हैं, इसलिए सिले हुए हैं, क्योंकि उन्हें मालूम है कि बांग्लादेश का हिंदू उनके लिए वोटर नहीं होगा... pic.twitter.com/xDWmlsngEu
श्री अयोध्या धाम स्थित अशर्फी भवन के नवनिर्मित श्री राम मंदिर में नूतन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा और ब्रह्मलीन जगदाचार्य स्वामी मधुसूदनाचार्य जी महाराज व ब्रह्मलीन जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी माधवाचार्य जी महाराज की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में... https://t.co/OaFVAVIYCk
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 10, 2024