Vikrant Shekhawat : Nov 15, 2021, 11:11 AM
Highest wickets in T20 World Cup 2021: आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 का रविवार रात दुबई में समापन हो गया। टूर्नामेंट के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से करारी मात देकर पहली बार इस खिताब को अपने नाम किया। फाइनल मैच के दौरान जितना योगदान बल्लेबाजों का रहा, उतना ही योगदान गेंदबाजों का भी रहा। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से उनके एक गेंदबाज ने नया रिकॉर्ड भी बना दिया। आइए जानते हैं कि इस विश्व कप में किन गेंदबाजों ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया।टी20 विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने 16 रन देकर 3 विकेट झटके जो कि टी20 विश्व कप फाइनल के इतिहास में संयुक्त रूप से अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन साबित हुआ। इससे पहले ये रिकॉर्ड सिर्फ भारत के पूर्व दिग्गज पेसर इरफान पठान के नाम दर्ज था जिन्होंने यही आंकड़े 2007 टी20 विश्व कप फाइनल के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ हासिल किए थे। फाइनल में तो जोश हेजलवुड स्टार बने लेकिन इस पूरे टूर्नामेंट में कौन-कौन से गेंदबाज सबसे सफल रहे, यहां देखिए..टी-20 विश्व कप 2021 के टॉप-5 गेंदबाज (Top-5 Bowlers in T20 World Cup 2021)1. वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका) - 8 मैचों में 16 विकेट (इकॉनमी रेट: 5.20)2. एडम जम्पा (ऑस्ट्रेलिया) - 7 मैचों में 13 विकेट (इकॉनमी रेट: 5.81)3. ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड) - 7 मैचों में 13 विकेट (इकॉनमी रेट: 6.25)4. शाकिब अल हसन (बांग्लादेश) - 6 मैचों में 11 विकेट (इकॉनमी रेटः 5.59)5. जोश हेजलवुड (ऑस्ट्रेलिया) - 7 मैचों में 11 विकेट (इकॉनमी रेट: 7.29)वहीं, अगर बात करें भारत की तरफ से इस विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजी की तो इसमें सबसे ऊपर नाम रहा जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा का। दोनों खिलाड़ियों ने 5-5 मैचों में 7-7 विकेट अपने नाम किए।