Vikrant Shekhawat : Apr 10, 2022, 01:52 PM
नई दिल्लीः यामाहा मोटर इंडिया (Yamaha Motor India) बहुत जल्द अपनी दमदार मोटरसाइकिल MT15 का नया वर्जन मार्केट में लॉन्च करने वाली है. अब डीलरशिप स्तर पर शानदार लुक वाली V2.0 बाइक की बुकिंग शुरू कर दी गई है, महाराष्ट्र की एक डीलरशिप ने यामाहा MT15 V2.0 की फोटो जारी करते हुए बुकिंग शुरू होने की जानकारी दी है. MT15 असल में यामाहा YZF-R15 V4 का स्ट्रीट नेकेड वर्जन है जिसका इंजन और प्लेटफॉर्म भी इसी से लिया गया है. हमारा मानना है कि बाइक को आने वाले कुछ ही हफ्तों में लॉन्च कर दिया जाएगा. जहां पिछले मॉडल की एक्सशोरूम कीमत कंपनी ने 1.46 लाख रुपये रखी थी, वहीं नई बाइक की कीमतों में इजाफे का अनुमान है.जोरदार मुकाबला करेगी बाइकइंडियन मार्केट में नई यामाहा MT15 का मुकाबला TVS अपाचे RTR 200 4V, बजाज पल्सर NS 200 और KTM Duke 200 जैसी बाइक्स से होने वाला है. ये सभी बाइक्स इंजन के मामले में इससे दमदार हैं, लेकिन कीमत के मामले में मुकाबला इन्हीं से होगा. अगर आप इसमें दिलचस्पी रखते हैं तो 5,000 रुपये से लेकर 10,000 रुपये टोकन के साथ नई यामाहा MT15 V2.0 की बुकिंग करा सकते हैं. हमारा मानना है कि कंपनी कई बड़े बदलावों के साथ मोटरसाइकिल का नया वर्जन लॉन्च करने वाली है.कितनी अलग होगी नई बाइकपुराने मॉडल के मुकाबले नई MT15 को नए रंगों में पेश किया जाएगा. इनमें बड़ा बदलाव बाइक के सस्पेंशन सेटअप में होने वाला है, यहां पुराने मॉडल में मिले सुनहरे फोर्क्स की जगह कंपनी नए फोर्क्स देने वाली है. यामाहा YZF-R15 V4 की तर्ज पर नई बाइक के साथ भी क्विक शिफ्टर और ट्रैक्शन कंट्रोल दिया जा सकता है. बाइक के साथ पहले जैसा 155 CC लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा जो 10,000 rpm पर 18.1 bhp ताकत और 7,500 rpm पर 14.2 Nm पीक टॉर्क बनाता है. इस इंजन को यामाहा की VVA तकनीक के साथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस किया गया है.