तबादले / राजस्थान में राजीव स्वरूप अब मुख्य सचिव, लिस्ट जारी करने वाले आईएएस मोदी ने खुद को दिए जैसलमेर कलक्टर लगाने के आदेश

राजस्थान में अब राजीव स्वरूप मुख्य सचिव होंगे। वे देवेन्द्र भूषण गुप्ता की जगह लेंगे। गुप्ता 30 अप्रेल 2018 से राज्य के मुख्य सचिव के पद पर थे। नए मुख्य सचिव बने राजीव स्वरूप उत्तर प्रदेश मूल के स्वरूप 1985 बैच के आईएएस अफसर हैं और उन्हें मुकेश कुमार शर्मा से सुपरसीड करके मुख्स सचिव बनाया गया है। उनसे सीनियर 1984 बैच के मुकेश शर्मा जो अब तक राजस्व मंडल के अध्यक्ष थे, उन्हें इंदिरा गांधी नहर बोर्ड के अध्यक्ष की ठंडी..

Vikrant Shekhawat : Jul 03, 2020, 01:46 AM
जयपुर | राजस्थान में अब राजीव स्वरूप मुख्य सचिव (Rajiv Swarup IAS) होंगे। वे देवेन्द्र भूषण गुप्ता (Devendra Bhushan Gupta) की जगह लेंगे। गुप्ता 30 अप्रेल 2018 से राज्य के मुख्य सचिव (Chief Secretory of Rajasthan) के पद पर थे। नए मुख्य सचिव बने राजीव स्वरूप उत्तर प्रदेश मूल के स्वरूप 1985 बैच के आईएएस अफसर हैं और उन्हें मुकेश कुमार शर्मा (IAS Mukesh Kumar Sharma) से सुपरसीड करके मुख्स सचिव बनाया गया है। उनसे सीनियर 1984 बैच के मुकेश शर्मा जो अब तक राजस्व मंडल के अध्यक्ष (Chairman of Revenue Board Rajasthan Ajmer) थे, उन्हें इंदिरा गांधी नहर बोर्ड के अध्यक्ष की ठंडी पोस्टिंग दी गई है। आर वेंकेटेश्वरन (DR. R. VENKATESWARAN) को राजस्व बोर्ड अजमेर का चेयरमैन बनाया गया है, वहीं कोरोना में प्रभावी काम करने वाले हैल्थ मेडिकल विभाग के मुखिया रोहित कुमार सिंह (IAS Rohit Kumar Singh) को गृह विभाग (ACS Home) का जिम्मा सौंपा गया है। 

इस लिस्ट में खास बात यह रही है कि लिस्ट जारी करने वाले आईएएस ने आदेश तो राज्यपाल की आज्ञा से साइन करके दिए हैं, हर बार की तरह ही। आदेश में इस तरह का नया एंगल पहली बार नजर आया है कि कार्मिक क विभाग के संयुक्त शासन सचिव आईएएस आशीष मोदी (IAS Asish Modi) ने खुद का भी स्थानांतरण करते हुए अपने आपको जैसलमेर कलेक्टर लगाया है। तबादले के लिए खुद के हस्ताक्षर से आदेश जारी करना नियम संगत है या नहीं। यह तो अफसर जाने, लेकिन इस लिस्ट में इस तबादले पर चर्चाएं आम है। वहीं अपनी जगह माउंटआबू के एसडीएम डॉ. रविन्द्र गोस्वामी को खुद की जगह लगाया है। गहलोत सरकार की सिफारिश पर आधी रात में यह लिस्ट आउट हुई है, जिसमें 103 आईएएस बदले गए हैं, जिसमें कई जिलों के कलक्टर और लगभग सभी बड़े विभागों के मुखिया बदल दिए गए हैं।

लम्बा अनुभव है स्वरूप के पास

अपनी 35 वर्षीय राजकीय सेवा में राजीव स्वरूप गृह, गृहरक्षा, जेल, विजिलेंस उद्योग, डीएमआईसी, एमएसएमई, इन्वेंस्टमेंट—एनआरआई, बीआईपी जैसे महकमों में अतिरिक्त मुख्य सचिव रहे  हैं। इन्हें उच्च शिक्षा, जनसम्पर्क, देवस्थान, आयुर्वेद, अक्षय उर्जा, मनरेगा, को—आपरेटिव, वाटरशेड, टूरिज्म, गरीबी उन्मूलन, रोडवेज, खादी, ग्रामीण विकास व प्राथमिक शिक्षा जैसे महकमों की भी सदारत की है। ये बाड़मेर, सवाई माधोपुर के कलक्टर रह चुके हैं।  पाली जिले में उपखण्ड अधिकारी के तौर पर इन्होंने पहली फील्ड पोस्टिंग ली थी। जर्मनी में उर्जा से जुड़े विषय पर आने भारत—जर्मनी उर्जा कार्यक्रम में शिरकत की थी। 

ये बड़े अफसर बदले

रविशंकर श्रीवास्तव को सिविल सेवा अपील अधिकरण का अध्यक्ष, गिरीराज सिंह को राजस्थान कर बोर्ड अजमेर का अध्यक्ष, मधुकर गुप्ता को एसीएस आवासीय आयुक्त नई दिल्ली, सुबोध अग्रवाल को खान एवं वन विभाग का एसीएस, अखिल अरोड़ को प्रमुख शासन सचिव मेडिकल एवं हैल्थ, संदीप वर्मा को एचसीएम रीपा का महानिदेशक, श्रेया गुहा को प्रमुख शासन सचिव वन एवं पर्यावरण विभाग, नरेश पाल गंगवार को उद्योग, एमएसएमई, डीअएमआईसी व निवेश संवर्धन ब्यूरो सौंपा गया है। प्रवीण गुप्ता को जनजाति क्षेत्रीय विकास का प्रमुख शासन सचिव व अश्विनी भगत को प्रशासनिक  सुधार समन्वय विभाग में प्रमुख शास​न सचिव के तौर पर भेजा गया है। वहीं कुंजी लाल मीणा को प्रमुख शासन सचिव कृषि विभाग, आलोक गुप्ता को पर्यटन एवं देवस्थान विभाग का प्रमुख शासन सचिव, हेमन्त गेरा को नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों का प्रमुख शासन सचिव लगाया है।

यह शासन सचिव नए प्रभार में

गायत्री राठौड़ को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, टी. रविकांत को वित्त बजट, भवानीसिंह देथा को स्वायत्त शासन सचिव, मुग्धा सिन्हा को कला साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग एवं जवाहर कला केन्द्र का महानिदेशक लगाया है। वे आगामी आदेश तक आईटी एवं विज्ञान विभाग का शासन सचिव व आयुक्त का काम भी देखेंगी। प्रीतम बी यशवंत को सामान्य प्रशासन व मोटरगैरेज व नागरिक उड्यन विभाग में भेजा है। सिद्धार्थ महाजन को पंचायतराज, आपदा सहायता व नागरिक सुरक्षा विभाग, वीणा प्रधान को आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा पद्धति।

ये बने संभागीय आयुक्त

सोमनाथ मिश्रा को जयपुर, डॉ. समित शर्मा को जोधपुर, आरुषि मलिक को अजमेर, भंवरलाल मेहरा को बीकानेर व प्रेमचंद बेरवाल को भरतपुर का संभागीय आयुक्त बनाया गया है।

इन जिलों में ये कलक्टर एवं मजिस्ट्रेट

उज्ज्वल राठौड़ को कोटा, जयपुर में अतरसिंह नेहरा, महावीर प्रसाद वर्मा को श्रीगंगानगर, प्रकाश राजपुरोहित को अजमेर, जितेन्द्र कुमार सोनी को नागौर, इन्द्रजीतसिंह को जोधपुर, ​एन. शिवप्रसाद मदान को भीलवाड़ा, सिद्धार्थ सिहाग को करौली, नमित मेहता को ​बीकानेर, अविचल चतुर्वेदी को सीकर, आशीष गुप्ता को बूंदी, गंवाडे प्रदीप केशवराव को चुरू, गौरव अग्रवाल को टोंक, निकया गोहाएन को झालावाड़, पीयूष सामरिया को दौसा का कलक्टर लगाया गया है।

इन्हें प्रबंध निदेशक, अध्यक्ष, आयुक्त की पोस्टिंग

अरुणा राजौरिया को स्टेट हैल्थ एश्योरेंज एजेंसी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी, कैलाशचन्द वर्मा को राजस्थान वित्त निगम का प्रबंध निदेशक, पी. रमेश को विद्युत उत्पाद​न निगम का अध्यक्ष व एमडी, गजानंद शर्मा को आयुक्त एवं विशिष्ट शासन सचिव निशक्तजन आयुक्त बाल अधिकारिता, जोगाराम को आबकारी विभाग का आयुक्त व दिनेश कुमार यादव को नगर निगम जयपुर ग्रेटर का आयुक्त बनाया है। गौरव गोयल को जयपुर विकास प्राधिकरण का आयुक्त, जितेन्द्र उपाध्याय को आयुक्त टीएडी उदयपुर, बाबूलाल मीणा को परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा अभियान व स्कूल शिक्षा का आयुक्त बनाया है। अभिषेक भगोटिया वाणिज्यक कर विभाग का आयुक्त, वीरेन्द्रसिंह बांकावत को आयुक्त विभागीय जांच यज्ञमित्रसिंह ​देव को उद्यानिकी  विभाग का आयुक्त, महेशचन्द्र शर्मा को चाइल्ड राइटस एवं विशिष्ट शासन सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, दीपक नंदी को वि​शिष्ट सचिव स्थानीय निकाय विभाग, राजेन्द्र भट्ट को आयुक्त देवस्थान उदयपुर, मुक्तानंद अग्रवाल को सहकारिता विभाग का पंजीयक नियुक्त किया गया है। अर्चना सिंह को उद्योग एवं निवेश संवर्धन ब्यूरो का आयुक्त, कुंज बिहारी पंडया को खान एवं भूविज्ञान विभाग का निदेशक, विजयपालसिंह को एमडी खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, रेणु जयपाल को अजमेर विकास प्राधिकरण का आयुक्त, रश्मि गुप्ता को महिला अधिकारिता विभाग का आयुक्त, कुमारपाल गौतम को आरयूआईडीपी का परियोजना निदेशक बनाया गया है।

विशिष्ट शासन सचिव

वी सरवन कुमार को गृह विभाग में विशिष्ट शासन सचिव, उर्मिला राजौरिया को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, कैलाश बैरवा को जल संसाधन विभाग, विष्णु चरण मल्लिक को एमडी राजस्थान कौशल एवं आजीविका मिशन, शुचि त्यागी को स्टेट मिशन निदेशक आजीविका परियोजना एवं स्वयं सहायता समूह, मोहन लाल यादव को सामान्य प्रशासन विभाग में विशिष्ट शासन सचिव लगाया है।

इनको मिली यहां पोस्टिंग

विश्मोहन शर्मा को भू प्रबंध आयुक्त, ओम प्रकाश बुनकर को सामाजिक अधिकारिता विभाग में निदेशक, अभिमन्यु कुमार को परियोजना निदेशक राजस्थान कृषि प्रतिस्पर्धात्मक परियोजना, संदेश नायक को कॉलेज शिक्षा निदेशक, शिवांगी स्वर्णकार को चिकित्सा शिक्षा विभाग की निदेशक, ओम प्रकाश कसेरा को खान विभाग का संयुक्त शासन सचिव, नम्रता वृषनी को राजस्व मंडल का रजिजस्ट्रार, आलोक रंजन को जयपुर विकास प्राधिकरण का सचिव, चिन्मयी गोयल को उद्योग विभाग का संयुक्त सचिव, शुभम चौधरी को आरपीएसी का सचिव, भारती दीक्षित को आयोजना विभाग का संयुक्त शासन सचिव, सुरेश कुमार ओला को नगर निगम जोधपुर दक्षिण का आयुक्त, कमर उल जमान चौधरी को उयपुर नगर निगम का आयुक्त, भंवरलाल को नेशनल हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी का आयुक्त बनाया है।

ये सीईओ 

टीना डाबी को जिला परिषद गंगानगर, अतहर आमिर उल शफी को जिला परिषद जयपुर, जसमीतसिंह संधु को अलवर, अमित यादव को जिला परिषद भरतपुर, डॉ. मंजू को जिला परिषद उदयपुर लगाया है। लोक बंधु को जयपुर स्मार्ट सिटी लि. एवं जयपुर हैरीटेज का आयुक्त लगाया गया है। खुशाल यादव को अजमेर नगर निगम का आयुक्त, प्रताप सिंह को सचिव यूआईटी अलवर, रोहिताश्वरसिंह तोमर को नगर निगम जोधपुर का आयुक्त बनाया है। अर्तिका शुक्ला को अतिरिक् त आयुक्त वाणि​ज्यिक कर करापवंचन, उत्पल कौशल को एसडीएम पाली, गौरव सैनी को एसडीएम माउंट आबू, सीवा केजरीवाल को भीलवाड़ा में एसडीएम लगाया है।