- भारत,
- 09-Feb-2025 10:45 AM IST
Chomp Cricket Stadium: जयपुर के चोंप में बनने वाला राजस्थान क्रिकेट संघ (RCA) का बहुप्रतीक्षित क्रिकेट स्टेडियम, जो दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनने की राह पर था, अब अधूरे सपने में तब्दील होता दिख रहा है। 75,000 दर्शकों की क्षमता वाला यह स्टेडियम राजस्थान के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी सौगात होता, लेकिन डेढ़ साल से यह प्रोजेक्ट ठप पड़ा हुआ है।
191 करोड़ खर्च हुए, लेकिन काम अधूरा
इस स्टेडियम के निर्माण के पहले चरण का काम अक्टूबर-नवंबर 2023 तक पूरा हो जाना था। हिंदुस्तान जिंक कंपनी द्वारा इस प्रोजेक्ट में 300 करोड़ रुपये लगाने की सहमति बनी थी, जिसमें से 60 करोड़ रुपये पहले ही दिए जा चुके हैं। इसे अनिल अग्रवाल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम नाम दिया गया था।परंतु, RCA के तत्कालीन अध्यक्ष वैभव गहलोत के इस्तीफे के बाद निर्माण कार्य रुक गया और इसके बाद फिर इसे आगे नहीं बढ़ाया गया। साथ ही, प्रदेश में सरकार बदलने के बाद इस प्रोजेक्ट पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया।वित्तीय अनियमितताओं के कारण रुकावट
RCA एडहॉक कमेटी के सदस्य धर्मवीर सिंह शेखावत का कहना है कि RCA बैंक से लिया गया लोन का 25 लाख रुपये प्रति माह ब्याज चुका रही है। RCA स्टेडियम निर्माण कार्य को आगे बढ़ाने की इच्छुक है, लेकिन वित्तीय अनियमितताओं और दस्तावेजों की कमी के कारण समस्या उत्पन्न हो रही है। उन्होंने बताया कि ठेकेदार को पहले ही दो करोड़ रुपये अधिक दिए जा चुके हैं, लेकिन अभी तक RCA के पास इस बात के स्पष्ट दस्तावेज नहीं हैं कि किसे कितनी राशि दी गई।स्टेडियम निर्माण की प्रमुख बाधाएँ
- 100 एकड़ में बनना था स्टेडियम
- 17 करोड़ रुपये की छूट पर मिली जमीन
- 35 करोड़ रुपये का RCA ने लोन लिया
- 60 करोड़ रुपये हिंदुस्तान जिंक पहले ही दे चुका है
- 79 करोड़ रुपये BCCI से सब्सिडी मिली
- अक्टूबर-नवंबर 2023 में काम पूरा होना था