जोधपुर: सुखानंद की बगेची में एक नाबालिग से 19 साल का बदमाश छेड़छाड़ कर भाग निकला, लेकिन उसकी यह करतूत गली में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। जब ये फुटेज पुलिस के पास पहुंचे तो चंद ही घंटों में आरोपी की पहचान हो गई और उसे दस्तयाब कर लिया गया।खांडा फलसा थानाधिकारी दिनेश लखावत ने बताया कि सुखानंद की बगेची की एक गली में नाबालिग अपने घर की ओर जा रही थीं, तब एक युवक पीछे से उसके पास आया और छेड़छाड़ कर भाग गया। गली में लगे सीसीटीवी फुटेज में युवक की पहचान की गई। जिस पर बकरा मंडी स्थित कसाईयों की गली निवासी 19 साल के आदिल पुत्र महबूब हुसैन को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया गया।बदमाश ने इससे पहले भी युवती के साथ इसी तरह से छेड़छाड़ की थी, लेकिन फुटेज साफ नहीं होने से उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी। बुधवार को आरोपी के पकड़े जाने पर उसी युवती के पिता की ओर से देर शाम खांडा फलसा थाने में रिपोर्ट दी गई। अब पुलिस आरोपी आदिल को मुकदमे में फिर गिरफ्तार करेगी।