Dainik Bhaskar : Apr 05, 2020, 09:31 AM
जयपुर | महामारी घोषित हो चुके कोरोना ने पूरी दुनिया में खौफ पदा कर रखा है। भारत के अलावा ज्यादातर देशों में लॉकडाउन है और इससे मुक्ति पाना की सबकी प्राथमिकता है। प्रदेश में भी सभी का ध्यान कोरोना पर है, लेकिन इसी बीच स्वाइन फ्लू भी पैर पसार चुका है। इससे डॉक्टरों की चिंताएं और बढ़ गई हैं। क्योंकि जनवरी से अब तक प्रदेश में 116 मरीज मिल चुके हैं। इनमें से एक मरीज की तो मौत भी हाे चुकी है। अकेले जयपुर में स्वाइन फ्लू के 71 मरीज आ चुके हैं। जयपुर ही काेरोना का एपिसेंटर बना हुआ है। ऐसे में दिक्कतें और बढ़ गई हैं।कोरोना वायरस : प्रदेश में 204 केस सामने आ चुके। सबसे ज्यादा 55 केस जयपुर में मिले हैं। इसके बाद 25 केस भीलवाड़ा और 17-17 केस टोंक व पाली में मिल चुके हैं। 18 जिलों में काेरोना फैल चुका है। अब तक 4 लोग दम भी तोड़ चुके हैं।स्वाइन फ्लू : जनवरी से अब तक प्रदेश में 116 पॉजिटिव में से एक की मौत हो चुकी है। अकेले जयपुर में स्वाइन फ्लू के 71 केसेज मिले। इसके अलावा अलवर में 7, अजमेर में 6 केस मिले हैं। बीकानेर, जोधपुर, बाड़मेर, उदयपुर, जैसलमेर, कोटा, नागौर में भी प्रकोप।