देश / देशभर के आईआईटी व एनआईटी में चेयरमैन के 29 पद खाली: शिक्षा मंत्री प्रधान

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि वर्तमान में देशभर के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) में चेयरमैन के क्रमशः 8 और 21 पद खाली हैं। धर्मेंद्र प्रधान ने आगे बताया कि आईआईटी और एनआईटी में निदेशक के 5-5 पद भी रिक्त हैं।

नयी दिल्ली: सरकार ने सोमवार को लोकसभा में बताया कि देश के विभिन्न भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) में अध्यक्ष और निदेशकों के 39 पद रिक्त हैं।

निचले सदन में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने यह जानकारी दी।

प्रधान ने कहा कि अभी आईआईटी में अध्यक्ष के 8 पद और एनआईटी में 21 पद रिक्त हैं। इसी प्रकार से आईआईटी में निदेशकों के 5 पद और एनआईटी में 5 पद रिक्त हैं।

उन्होंने कह कि अध्यक्ष एवं अन्य पदों पर मनोनयन एवं चयन एक सतत प्रक्रिया है।