Vikrant Shekhawat : May 23, 2024, 06:40 PM
Virat Kohli News: आरसीबी को आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले में हार मिली और इसके साथ ही वो टूर्नामेंट से बाहर हो गई. इस हार के बाद विराट कोहली का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनपर यश दयाल को गाली देने का आरोप लग रहा है. साथ ही उन्होंने इस दौरान बोतल भी फेंक दी. आइए अब आपको बताते हैं कि आखिर ये सब हुआ कब?विराट ने फेंकी बोतल, दी गालियां?राजस्थान की पारी के 17वें ओवर में यश दयाल को गेंदबाजी पर लगाया गया और और उन्होंने पहली दो गेंदों पर सिर्फ 2 रन दिए. लेकिन इसके बाद उन्होंने दो बेहद खराब गेंद फेंकी जिनपर शिमरॉन हेटमायर ने लगातार दो चौके लगाए. दयाल ने तीसरी गेंद फुलटॉस फेंकी थी और अगली गेंद उन्होंने ऑफ स्टंप के बाहर फेंक दी. बस इसके बाद विराट कोहली काफी नाराज नजर आए और उन्होंने बाउंड्री लाइन पर एनर्जी ड्रिंक पीने के बाद बोतल फेंक दी. साथ ही वो कुछ बड़बड़ाते भी नजर आ रहे थे. ऐसा आरोप है कि वो यश दयाल से नाराज थे लेकिन टीवी9 इस बात की पुष्टि नहीं करता है.यश दयाल ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ कमाल का आखिरी ओवर फेंकते हुए आरसीबी को जीत दिलाई थी लेकिन राजस्थान के खिलाफ इस खिलाड़ी ने 3 ओवर में 37 रन दे दिए, साथ ही उन्हें कोई कामयाबी भी नहीं मिली.आरसीबी की बैटिंग भी नहीं चलीवैसे एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी की बैटिंग भी नहीं चली. कप्तान डुप्लेसी 17 रन बनाकर आउट हुए. कोहली ने 24 गेंदों में 33 रन बनाए और एक खराब शॉट ने उन्हें पवेलियन लौटने पर मजबूर कर दिया. इसके बाद ग्रीन ने 27 और पाटीदार ने 34 रनों की पारी खेली लेकिन वो अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में ना बदल सके. मैक्सवेल का तो खैर खाता ही नहीं खुला. आरसीबी की टीम सिर्फ 172 रन बना पाई जो कि राजस्थान के लिए कम स्कोर था.
Abusing Dhayal, Throwing the water bottle. This guy is actually Ret@rded. Please take him to a good psychiatrist @AnushkaSharma pic.twitter.com/2t2P8aW6qF
— 𝐒𝐞𝐫𝐠𝐢𝐨 (@SergioCSKK) May 23, 2024