राजस्थान / कृषि पर्यवेक्षक भर्ती का रिजल्ट दोबारा जारी होगा, हाईकोर्ट ने वरीयता सूची संशोधित करने के आदेश दिए

जोधपुर | हाईकोर्ट ने कृषि पर्यवेक्षक भर्ती-2018 का परिणाम व वरीयता सूची संशोधित कर दाेबारा जारी करने को कहा है। संशोधन के आधार पर दस्तावेज सत्यापन के लिए अभ्यर्थियों की नई सूची भी जारी होगी। याचिकाकर्ताओं की ओर से रिट दायर कर बताया गया कि 1832 पदों के लिए हुई इस भर्ती का रिजल्ट 22 जुलाई 2019 को आया था। इससे पहले जारी आंसर-की में कई सवालों के उत्तर सही नहीं थे।

Dainik Bhaskar : Jan 07, 2020, 11:25 AM
जोधपुर | हाईकोर्ट ने कृषि पर्यवेक्षक भर्ती-2018 का परिणाम व वरीयता सूची संशोधित कर दाेबारा जारी करने को कहा है। संशोधन के आधार पर दस्तावेज सत्यापन के लिए अभ्यर्थियों की नई सूची भी जारी होगी। याचिकाकर्ताओं की ओर से रिट दायर कर बताया गया कि 1832 पदों के लिए हुई इस भर्ती का रिजल्ट 22 जुलाई 2019 को आया था। इससे पहले जारी आंसर-की में कई सवालों के उत्तर सही नहीं थे। 

परीक्षा अायोजित होने के बाद बोर्ड ने आंसर-की जारी की, लेकिन इसमें कई प्रश्नों के उत्तर उचित नहीं थे। अब मामले में जस्टिस अरुण भंसाली ने सुनवाई करते हुए प्रश्न संख्या 17 व 55 के संदर्भ में आंसर की में संशोधन के निर्देश दिए हैं। साथ ही 22 जुलाई 2019 को जारी किए गए परिणाम व वरीयता सूची को भी संशोधित करने को कहा है।