Vikrant Shekhawat : Jul 26, 2022, 07:38 AM
Petrol-Diesel Price 26th July: आज राहत भरा एक और मंगलवार है। पेट्राेलियम कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के रेट जारी कर दी हैं। लगातार 66वें दिन भी पेट्रोल-डीजल के रेट से आम पब्लिक को राहत है। महाराष्ट्र को छोड़ उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत सभी राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार 66वें दिन भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। महाराष्ट्र में पेट्रोल-डीजल पर वैट कम होने के बाद अब देश में सबसे महंगा ईंधन राजस्थान के श्रीगंगानगर में है। इससे पहले महाराष्ट्र के परभणी में सबसे महंगा पेट्रोल मिलता था। आज सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में 84.10 रुपये है और डीजल ₹79.74 लीटर है।ऐसे चेक करें अपने शहर का रेटआप भी अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में 84.1 सबसे सस्ता डीजलपोर्ट ब्लेयर में 79.74सबसे महंगा पेट्रोलश्रीगंगानगर में 113.49 सबसे महंगा डीजलश्रीगंगानगर में 98.24भोले की नगरी में तेल के रेटदेवघर पेट्रोल 99.55 रुपये प्रति लीटरडीजल 94.32 रुपये प्रति लीटरहरिद्वारपेट्रोल 94.47 रुपये प्रति लीटरडीजल 89.58 रुपये प्रति लीटरशहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटरपरभणी 109.37 95.77श्रीगंगानगर 113.49 98.24मुंबई 106.31 94.27भोपाल 108.65 93.9जयपुर 108.48 93.72रांची 99.84 94.65पटना 107.24 94.04चेन्नई 102.63 94.24बेंगलुरु 101.94 87.89कोलकाता 106.03 92.76दिल्ली 96.72 89.62अहमदाबाद 96.42 92. 17चंडीगढ़ 96.2 84.26आगरा 96.35 89.52लखनऊ 96.57 89.76पोर्ट ब्लेयर 84.1 79.74