देश / आर्यन को ड्रग्स केस में फंसाया गया, एनसीबी के गवाह ने की थी ₹18 करोड़ के सौदे की बात: गवाह

मुंबई क्रूज़ ड्रग्स केस के एक गवाह ने दावा किया है कि कुछ लोगों ने पैसा बनाने के लिए आर्यन खान को 'जानबूझकर' फंसाया। बीजेपी नेता व एनसीबी के गवाह मनीष भानुशाली को जानने वाले विजय पगारे के मुताबिक, क्रूज़ पर छापेमारी 'पूर्व नियोजित' थी। बकोल पगारे, उसने भानुशाली को ₹18 करोड़ के सौदे के बारे में बात करते सुना।

Vikrant Shekhawat : Nov 08, 2021, 07:43 AM
मुंबई: आर्यन केस मामले में नया ट्विस्ट सामने आया है। ड्रग्स केस के गवाह विजय पगारे ने बड़ा दावा किया है। पगारे का कहना है कि आर्यन को ड्रग्स केस में फंसाया गया है। सुनील पाटिल, मनीष भानूशाली, सैम डिसूजा, किरण गोसावी ने आर्यन खान को फंसाया है। टाइम्स नाउ नवभारत ने गवाह विजय पगारे से बात की। 

आर्यन केस में विजय पगारे का खुलासा

सुनील पाटिल के साथ रहता था

मुझे पाटिल से अपने पैसे लेने थे

होटल में मीटिंग हुआ करती थी

सैम डिसूजा, मनीष भानुशाली मिलते थे

आर्यन की गिरफ्तारी से पहले गोसावी आया था

होटल ललित में मीटिंग होती थी

फॉर्चून होटल में भानुशाली कमरे में आया

भानुशाली ने कहा- 'बड़ा गेम हो गया'

27 सितंबर को मुंबई से अहमदाबाद के लिए निकले

27 तारीख को शायद आर्यन की बात कर रहे थे

वानखेड़े को इन लोगों के साथ नहीं देखा

2 सितंबर को सुनील ने कहा कि मेरे पैसे मिल जाएंगे

3 सितंबर की सुबह भानुशाली मेरे कमरे में आया

भानुशाली फोन पर डील की बात करता था

भानुशाली 18 करोड़, 50 लाख की बात करता था

भानुशाली बातों में किसी 'पूजा' का जिक्र करता था

भानुशाली ने बोला- 'गोसावी 50 देकर क्यों निकल गया'

भानुशाली के मुंह से वानखेड़े का नाम सुना

भानुशाली ने कहा- 'वानखेड़े से बात हुई क्या'

भानुशाली ने कहा- 'एक सेल्फी की वजह से गड़बड़ हुई'