Vikrant Shekhawat : May 09, 2022, 12:19 AM
राजस्थान सरकार में जलदाय मंत्री डॉ. महेश जोशी के बेटे रोहित के खिलाफ जयपुर की 23 साल की युवती ने दिल्ली में रेप का केस दर्ज कराया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि रोहित जोशी ने उसे नशीला पदार्थ पिलाकर कई बार रेप किया। मांग में सिंदूर भरकर शादी का झांसा दिया। बोला कि वो उसकी पत्नी बन चुकी है। जल्दी शादी कर लेगा। इसके बाद दोनों हनीमून पर चले गए। पीड़िता प्रेग्नेंट हुई तो अबॉर्शन करा दिया। आखिर परेशान होकर पीड़िता ने नॉर्थ दिल्ली के सदर थाने में मामला दर्ज करवाया। नॉर्थ दिल्ली पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर जीरो FIR दर्ज कर सवाई माधोपुर SP को भेज दिया है।
पीड़िता ने शिकायत में बताया है कि रोहित जोशी से उसकी फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। दोनों की बात होने लगी। मिलने-जुलने लगे। इसके बाद रोहित 8 जनवरी 2021 को उसे अपने दोस्त के घर सवाई माधोपुर ले गया। जहां पर रोहित ने उसे नशीला पदार्थ पिलाकर रेप किया। रोहित ने पीड़िता के बेसुध होने पर उसके न्यूड वीडियो बनाए और फोटो खींच लिए।
20 अप्रैल 2021 को आरोपी पीड़िता को दोस्त के फार्म हाउस पर ले गया। जहां उसकी मांग में सिंदूर भर दिया। कहा- वह उसकी पत्नी बन चुकी है। जल्द शादी का रिसेप्शन करने वाला हूं। 26 जून 2021 को आरोपी पीड़िता को मनाली ले गया। बोला- यह हमारा हनीमून है। 11 अगस्त 2021 को पीड़िता प्रेग्नेंट हो गई। इसकी जानकारी उसने रोहित को दी तो दोनों के बीच झगड़ा हो गया।
दोनों में जमकर मारपीट हुई। 12 अगस्त को रोहित ने पीड़िता को दोस्त अजय यादव के कार्यालय बुलाया, फिर पीड़िता के साथ मारपीट की। आरोपी ने युवती का अबॉर्शन करवा दिया। इसके बाद 3-4 सितंबर को रोहित ने दिल्ली में होटल सम्राट में भी उसके साथ रेप किया। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने 17 अप्रैल 2022 को फिर से उसके साथ रेप किया।
पीड़िता बोली- बोलता है भंवरी जैसा हाल करेंगेदुष्कर्म पीड़िता ने बताया कि रोहित जोशी अपने पिता के मंत्री होने की धमकी देता है। बताता है कि बदमाश और माफियाओं के साथ उनके सम्पर्क है। वह पुलिस से नहीं डरते। वह उसका हाल भंवरी देवी जैसा भी कर सकते हैं। कोई उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकेगा। पीड़िता ने इन सब बातों का जिक्र अपनी FIR में किया है।
पीड़िता ने बताया कि उसकी जान को खतरा है। इसलिए उसने नॉर्थ दिल्ली के सदर बाजार थाने में मामला दर्ज कराया है। राजस्थान में ये लोग उसकी शिकायत दर्ज भी नहीं होने देते। नॉर्थ दिल्ली पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर जीरो FIR दर्ज कर सवाई माधोपुर SP को भेज दिया है, क्योंकि सबसे पहले युवती के साथ 8 जनवरी 2021 को सवाई माधोपुर में ही रेप हुआ था।
बता दें कि रोहित यूथ कांग्रेस का प्रदेश महासचिव रह चुका है। फिलहाल पीसीसी का मेंबर है। अब विधानसभा चुनाव की तैयारी भी कर रहा है।
मंत्री बोले- मेरी जानकारी में नहींमामले को लेकर जलदाय मंत्री महेश जोशी ने कहा, 'मेरी जानकारी में नहीं है। मैं जयपुर से बाहर हूं। जयपुर आऊंगा, तब पता करूंगा।'
जहर खाकर जान देने की कोशिश कीबच्चा गिरने से परेशान हो गई। रोहित शादी भी नहीं कर रहा था। डिप्रेशन में आकर मैंने जहर खा लिया। रोहित को फोन पर बताया कि मैं उसे छोड़कर हमेशा के लिए जा रही है। रोहित बोला- जल्द घर के नीचे आ जाओ। अगर तुम्हें कुछ हो गया तो तुम्हारे परिवार को जान से मार दूंगा। मैं डर गई और नीचे आ गई। रोहित एसएमएस अस्पताल लेकर गया। यहां डॉक्टरों ने नाक में पाइप डाल कर दवाई निकाली। डॉक्टरों को भी रोहित ने यही कहा कि वह उसकी पत्नी है। डॉक्टरों ने आराम की सलाह दी, लेकिन रोहित डिस्चार्ज कराकर उसे घर पर छोड़ गया।
17 जनवरी 2022 को मेरे परिवारवालों के साथ उसने मेरा जन्मदिन मनाया। इससे पहले न्यू ईयर भी मेरे साथ मनाया। मुझसे कहा कि पत्नी को जैसलमेर भेज दिया है ताकि उसकी शक्ल नहीं देखनी पड़े। 21 जनवरी को उसकी शादी की सालगिरह के दिन उसने मुझसे कहा कि मेरे दोस्त की शादी है। वह अपने दोस्त की शादी में लेकर गया। हम दोनों वहीं एक होटल में रुके। फिर उसने बताया कि 25 फरवरी को वह अपनी पत्नी को डिवोर्स देकर उसे अपनी पत्नी का दर्जा देगा। वह जयपुर में नहीं रहना चाहता। उसे सिर्फ उससे मतलब है। फिर 25 फरवरी को उसने बताया कि उसने पत्नी से डिवोर्स पेपर साइन करवा लिए हैं। वह कोई काम कर रहा है जिससे उसको पैसे मिलेंगे। इसके बाद वह मुझे सदर थाने के पीछे ले जाता है। वहां अपने दोस्तों के साथ जबरदस्ती एक पेपर पर लिखवाया कि मैं अपनी मर्जी से जयपुर से जा रही हूं और मैं रोहित से प्यार करती हूं। मेरे मना करने पर एडवोकेट और दोस्तों के सामने उसने मारा। पहले भी वह मुझसे ब्लैंक पेपर पर साइन करवाता रहता था।
दोस्त ने हिमाचल में बताया कि तेरे पापा ने जायदाद से अलग करने का फैसला लिया25 फरवरी को ही हम चंड़ीगढ़ चले गए। चंड़ीगढ़ से एक प्राइवेट कैब के जरिए हिमाचल प्रदेश के एक कस्बे जिभी चले गए। वहां उसका दोस्त भी आ गया। उसके दोस्त ने कहा- तेरे पापा ने तेरे उस काम को बंद करवा दिया है, जिससे हमारे पैसे आने थे। तुझको जायदाद से अलग करने का फैसला कर लिया है। यह सुनकर रोहित डरने का नाटक करने लगा। रोहित के दोस्त ने कहा कि अब रोहित की पत्नी से ही राजनीति कराएंगे।
दिल्ली में अननेचुरल सेक्स की कोशिशयहां से हम दिल्ली चले गए। वहां उसका फिर वही दोस्त कश्मीरी गेट बस स्टैंड पर मिला। मैंने रोहित से पूछा यह यहां पर क्यों आए हैं। रोहित ने रोड पर ही मुझे मारना शुरू कर दिया। वहां से हम होटल महाजन चले गए। यहां उसने अननैचुरल सेक्स करने की कोशिश की। मैंने उसे जाने को कहा तो वह चला गया। थोड़ी देर बाद वापस आकर माफी मांगी। कुछ देर बाद जयपुर पुलिस आ गई और मुझे किसी केस में अरेस्ट करने की बात कहने लगी।
पुलिस बोली- मंत्री के आदेश हैं, हम कुछ भी कर सकतेपुलिस ने आते ही मुझसे फोन छीन लिया। मुझे कहीं फोन नहीं करने दिया। वह मुझे दिल्ली से जयपुर लेकर आए। मेरी तबीयत खराब होने लगी तो एसएमएस में भर्ती करवाया। हॉस्पिटल से छुट्टी होने के बाद सदर एसएचओ मुझे अंधेरी जगह पर ले गया। यहां बयान देने को कहा। मैंने पुलिस स्टेशन में बयान देने की बात कही तो एसएचओ ने कहा कि हमें मंत्री महेश जोशी के आदेश हैं। हम कुछ भी कर सकते हैं। मेरे चिल्लाने पर रोहित और एसएचओ ने मेरा मुंह दबा दिया। रोहित ने मुझे थप्पड़ मारे।
बोला- सब ठीक कर दूंगारोहित ने मुझसे कहा कि मैं सब ठीक कर दूंगा। मैं तुझसे मिलने आता रहूंगा। उसके बाद रोहित ने मुझे कई जगह ब्लॉक कर दिया और तीन-चार दिन बाद मिलने आया। मैंने उसे ब्लॉक करने का कारण पूछा तो उसने कहा कि वह सब कुछ ठीक कर रहा है। मैं उस समय होटल आरको पैलेस में रुकी थी। रोहित मुझसे तीन-चार दिन में मिलने आने लगा और शारीरिक संबंध बनाने लगा। वह आखिरी बार 17 अप्रैल 2022 को मिलने आया और शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद उसने मुझसे कोई व्यवहार नहीं रखा। मेरे कॉल करने पर कहा कि वह मंत्री पुत्र है और उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। आखिरी बार उसने मुझसे कहा कि मैं कहां गायब हो जाऊंगी पता भी नहीं चलेगा। भंवरी देवी कांड दोहराया जाएगा।
खातों में आता था पैसारोहित कई बार मेरे बैंक खातों में पैसा भी मंगवाता था। एक बार 10 लाख रुपए खाते में आए तो मैंने पूछा किसके पैसे हैं। रोहित ने बताया कि यह पैसा खुद के खाते में नहीं मंगवा सकता। इसलिए मेरे खाते में मंगवाया है। इसके बाद कई बार बैंक में पैसा भेजा जाता था। जिन्हें बाद में रोहित अपने साथी के साथ मुझे भेज कर निकलवा लिया करता था।
पीड़िता ने शिकायत में बताया है कि रोहित जोशी से उसकी फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। दोनों की बात होने लगी। मिलने-जुलने लगे। इसके बाद रोहित 8 जनवरी 2021 को उसे अपने दोस्त के घर सवाई माधोपुर ले गया। जहां पर रोहित ने उसे नशीला पदार्थ पिलाकर रेप किया। रोहित ने पीड़िता के बेसुध होने पर उसके न्यूड वीडियो बनाए और फोटो खींच लिए।
20 अप्रैल 2021 को आरोपी पीड़िता को दोस्त के फार्म हाउस पर ले गया। जहां उसकी मांग में सिंदूर भर दिया। कहा- वह उसकी पत्नी बन चुकी है। जल्द शादी का रिसेप्शन करने वाला हूं। 26 जून 2021 को आरोपी पीड़िता को मनाली ले गया। बोला- यह हमारा हनीमून है। 11 अगस्त 2021 को पीड़िता प्रेग्नेंट हो गई। इसकी जानकारी उसने रोहित को दी तो दोनों के बीच झगड़ा हो गया।
दोनों में जमकर मारपीट हुई। 12 अगस्त को रोहित ने पीड़िता को दोस्त अजय यादव के कार्यालय बुलाया, फिर पीड़िता के साथ मारपीट की। आरोपी ने युवती का अबॉर्शन करवा दिया। इसके बाद 3-4 सितंबर को रोहित ने दिल्ली में होटल सम्राट में भी उसके साथ रेप किया। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने 17 अप्रैल 2022 को फिर से उसके साथ रेप किया।
पीड़िता बोली- बोलता है भंवरी जैसा हाल करेंगेदुष्कर्म पीड़िता ने बताया कि रोहित जोशी अपने पिता के मंत्री होने की धमकी देता है। बताता है कि बदमाश और माफियाओं के साथ उनके सम्पर्क है। वह पुलिस से नहीं डरते। वह उसका हाल भंवरी देवी जैसा भी कर सकते हैं। कोई उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकेगा। पीड़िता ने इन सब बातों का जिक्र अपनी FIR में किया है।
पीड़िता ने बताया कि उसकी जान को खतरा है। इसलिए उसने नॉर्थ दिल्ली के सदर बाजार थाने में मामला दर्ज कराया है। राजस्थान में ये लोग उसकी शिकायत दर्ज भी नहीं होने देते। नॉर्थ दिल्ली पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर जीरो FIR दर्ज कर सवाई माधोपुर SP को भेज दिया है, क्योंकि सबसे पहले युवती के साथ 8 जनवरी 2021 को सवाई माधोपुर में ही रेप हुआ था।
बता दें कि रोहित यूथ कांग्रेस का प्रदेश महासचिव रह चुका है। फिलहाल पीसीसी का मेंबर है। अब विधानसभा चुनाव की तैयारी भी कर रहा है।
मंत्री बोले- मेरी जानकारी में नहींमामले को लेकर जलदाय मंत्री महेश जोशी ने कहा, 'मेरी जानकारी में नहीं है। मैं जयपुर से बाहर हूं। जयपुर आऊंगा, तब पता करूंगा।'
जहर खाकर जान देने की कोशिश कीबच्चा गिरने से परेशान हो गई। रोहित शादी भी नहीं कर रहा था। डिप्रेशन में आकर मैंने जहर खा लिया। रोहित को फोन पर बताया कि मैं उसे छोड़कर हमेशा के लिए जा रही है। रोहित बोला- जल्द घर के नीचे आ जाओ। अगर तुम्हें कुछ हो गया तो तुम्हारे परिवार को जान से मार दूंगा। मैं डर गई और नीचे आ गई। रोहित एसएमएस अस्पताल लेकर गया। यहां डॉक्टरों ने नाक में पाइप डाल कर दवाई निकाली। डॉक्टरों को भी रोहित ने यही कहा कि वह उसकी पत्नी है। डॉक्टरों ने आराम की सलाह दी, लेकिन रोहित डिस्चार्ज कराकर उसे घर पर छोड़ गया।
17 जनवरी 2022 को मेरे परिवारवालों के साथ उसने मेरा जन्मदिन मनाया। इससे पहले न्यू ईयर भी मेरे साथ मनाया। मुझसे कहा कि पत्नी को जैसलमेर भेज दिया है ताकि उसकी शक्ल नहीं देखनी पड़े। 21 जनवरी को उसकी शादी की सालगिरह के दिन उसने मुझसे कहा कि मेरे दोस्त की शादी है। वह अपने दोस्त की शादी में लेकर गया। हम दोनों वहीं एक होटल में रुके। फिर उसने बताया कि 25 फरवरी को वह अपनी पत्नी को डिवोर्स देकर उसे अपनी पत्नी का दर्जा देगा। वह जयपुर में नहीं रहना चाहता। उसे सिर्फ उससे मतलब है। फिर 25 फरवरी को उसने बताया कि उसने पत्नी से डिवोर्स पेपर साइन करवा लिए हैं। वह कोई काम कर रहा है जिससे उसको पैसे मिलेंगे। इसके बाद वह मुझे सदर थाने के पीछे ले जाता है। वहां अपने दोस्तों के साथ जबरदस्ती एक पेपर पर लिखवाया कि मैं अपनी मर्जी से जयपुर से जा रही हूं और मैं रोहित से प्यार करती हूं। मेरे मना करने पर एडवोकेट और दोस्तों के सामने उसने मारा। पहले भी वह मुझसे ब्लैंक पेपर पर साइन करवाता रहता था।
दोस्त ने हिमाचल में बताया कि तेरे पापा ने जायदाद से अलग करने का फैसला लिया25 फरवरी को ही हम चंड़ीगढ़ चले गए। चंड़ीगढ़ से एक प्राइवेट कैब के जरिए हिमाचल प्रदेश के एक कस्बे जिभी चले गए। वहां उसका दोस्त भी आ गया। उसके दोस्त ने कहा- तेरे पापा ने तेरे उस काम को बंद करवा दिया है, जिससे हमारे पैसे आने थे। तुझको जायदाद से अलग करने का फैसला कर लिया है। यह सुनकर रोहित डरने का नाटक करने लगा। रोहित के दोस्त ने कहा कि अब रोहित की पत्नी से ही राजनीति कराएंगे।
दिल्ली में अननेचुरल सेक्स की कोशिशयहां से हम दिल्ली चले गए। वहां उसका फिर वही दोस्त कश्मीरी गेट बस स्टैंड पर मिला। मैंने रोहित से पूछा यह यहां पर क्यों आए हैं। रोहित ने रोड पर ही मुझे मारना शुरू कर दिया। वहां से हम होटल महाजन चले गए। यहां उसने अननैचुरल सेक्स करने की कोशिश की। मैंने उसे जाने को कहा तो वह चला गया। थोड़ी देर बाद वापस आकर माफी मांगी। कुछ देर बाद जयपुर पुलिस आ गई और मुझे किसी केस में अरेस्ट करने की बात कहने लगी।
पुलिस बोली- मंत्री के आदेश हैं, हम कुछ भी कर सकतेपुलिस ने आते ही मुझसे फोन छीन लिया। मुझे कहीं फोन नहीं करने दिया। वह मुझे दिल्ली से जयपुर लेकर आए। मेरी तबीयत खराब होने लगी तो एसएमएस में भर्ती करवाया। हॉस्पिटल से छुट्टी होने के बाद सदर एसएचओ मुझे अंधेरी जगह पर ले गया। यहां बयान देने को कहा। मैंने पुलिस स्टेशन में बयान देने की बात कही तो एसएचओ ने कहा कि हमें मंत्री महेश जोशी के आदेश हैं। हम कुछ भी कर सकते हैं। मेरे चिल्लाने पर रोहित और एसएचओ ने मेरा मुंह दबा दिया। रोहित ने मुझे थप्पड़ मारे।
बोला- सब ठीक कर दूंगारोहित ने मुझसे कहा कि मैं सब ठीक कर दूंगा। मैं तुझसे मिलने आता रहूंगा। उसके बाद रोहित ने मुझे कई जगह ब्लॉक कर दिया और तीन-चार दिन बाद मिलने आया। मैंने उसे ब्लॉक करने का कारण पूछा तो उसने कहा कि वह सब कुछ ठीक कर रहा है। मैं उस समय होटल आरको पैलेस में रुकी थी। रोहित मुझसे तीन-चार दिन में मिलने आने लगा और शारीरिक संबंध बनाने लगा। वह आखिरी बार 17 अप्रैल 2022 को मिलने आया और शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद उसने मुझसे कोई व्यवहार नहीं रखा। मेरे कॉल करने पर कहा कि वह मंत्री पुत्र है और उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। आखिरी बार उसने मुझसे कहा कि मैं कहां गायब हो जाऊंगी पता भी नहीं चलेगा। भंवरी देवी कांड दोहराया जाएगा।
खातों में आता था पैसारोहित कई बार मेरे बैंक खातों में पैसा भी मंगवाता था। एक बार 10 लाख रुपए खाते में आए तो मैंने पूछा किसके पैसे हैं। रोहित ने बताया कि यह पैसा खुद के खाते में नहीं मंगवा सकता। इसलिए मेरे खाते में मंगवाया है। इसके बाद कई बार बैंक में पैसा भेजा जाता था। जिन्हें बाद में रोहित अपने साथी के साथ मुझे भेज कर निकलवा लिया करता था।