सिरोही / सिरोही में नए सभापति ने मैं हूं डॉन गाने पर जुलूस निकाला तो बीजेपी नाराज

नगर परिषद सभापति पद के चुनावों में सिरोही में कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी महेन्द्र मेवाड़ा उर्फ मनु मेवाड़ा को सभापति निर्वाचित घोषित किया गया। मेवाड़ा के समर्थकों द्वारा जुलूस में मैं हूं डॉन गाने पर बीजेपी समर्थकों ने आपत्ति जताते हुए कार्रवाई की मांग की है। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष ने इसकी जानकारी से इनकार किया है।

Vikrant Shekhawat : Nov 27, 2019, 04:09 PM
सिरोही। नगर परिषद सभापति पद के चुनावों में सिरोही में कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी महेन्द्र मेवाड़ा उर्फ मनु मेवाड़ा को सभापति निर्वाचित घोषित किया गया। मेवाड़ा के समर्थकों द्वारा जुलूस में मैं हूं डॉन गाने पर बीजेपी समर्थकों ने आपत्ति जताते हुए कार्रवाई की मांग की है। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष ने इसकी जानकारी से इनकार किया है।

भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष हेमंत पुरोहित ने कहा कि सिरोही के अन्दर आज भ्रष्टाचार की शरुआत हुई है। सिरोही की जनता को एक सेवक चाहिए था लेकिन उन्होंने मनु मेवाड़ा के रूप एक डॉन दे दिया। उन्होंने कहा देश मुम्बई हमले में काल कवलित हुए लोगों को श्रद्धांजलि दे रहा है और यहां पर इस तरह के नाटक हो रहे हैं। 

मेवाड़ा 2014 में भी सभापति के चुनाव के लिए कांग्रेस की तरफ से खड़े हुए थे, लेकिन उनको भाजपा के ताराराम माली से हार का सामना कर पड़ता था। उस वक्त वह निराश थे लेकिन इस बार उन्हें सफलता हाथ लगी।