Gajendra Singh Rathore : Oct 26, 2024, 09:08 PM
Sky Gold Bonus Share: ज्वेलरी, जेम्स एंड वॉचेज कंपनी स्काई गोल्ड (Sky Gold) ने अपने निवेशकों को दिवाली बोनस (Diwali Bonus) का ऐलान किया है. ज्वेलरी कंपनी के बोर्ड ने 9:1 रेश्यो में बोनस शेयर (Bonus Share) की मंजूरी दी है. इससे पहले स्काई गोल्ड ने सितंबर 2022 में बोनस शेयर दिया था. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है. इसने शेयरधारकों को 6 महीने में 215 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, स्काई गोल्ड ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 1 शेयर पर 9 बोनस शेयर देने का फैसला किया है. कंपनी ने इस बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है. बता दें कि इससे पहले Sky Gold ने साल 2022 में निवेशकों को बोनस शेयर (Bonus Share) दिया था. तब कंपनी की तरफ से एलिजिबल शेयरधारकों को एक पर एक शेयर फ्री मिला था.
क्या होता है बोनस शेयर?बोनस शेयर वे अतिरिक्त शेयर होते हैं जो कंपनी अपने निवेशकों को मुफ्त में प्रदान करती है. कंपनी इसके लिए एक रेश्यो का एलान करती है जिसमें तय होता है कि मौजूदा शेयरधारकों को उनके शेयरों के अनुपात में कितने अतिरिक्त या बोनस शेयर जारी किए जाएंगे.
Sky Gold Share: 2 साल में 2061% रिटर्नSky Gold का स्टॉक शुक्रवार को 3.83 फीसदी गिरकर 3434.35 रुपये पर बंद हुआ. स्टॉक का 52 वीक हाई 3,687 रुपये है और 52 वीक लो 680.35 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 5,032.70 करोड़ रुपये है. स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें को एक हफ्ते में शेयर 7 फीसदी, 2 हफ्ते में 14 फीसदी, एक महीने में 36 फीसदी और 3 महीने में 47 फीसदी तक बढ़ चुका है. वहीं, बीते 6 महीने में शेयर में 216 फीसदी, इस साल अब तक 245 फीसदी और पिछले एक साल में 360 फीसदी का उछाल आया है. पिछले 2 साल में शेयर ने 2061 फीसदी और 3 साल में 3613 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है.
स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, स्काई गोल्ड ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 1 शेयर पर 9 बोनस शेयर देने का फैसला किया है. कंपनी ने इस बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है. बता दें कि इससे पहले Sky Gold ने साल 2022 में निवेशकों को बोनस शेयर (Bonus Share) दिया था. तब कंपनी की तरफ से एलिजिबल शेयरधारकों को एक पर एक शेयर फ्री मिला था.
क्या होता है बोनस शेयर?बोनस शेयर वे अतिरिक्त शेयर होते हैं जो कंपनी अपने निवेशकों को मुफ्त में प्रदान करती है. कंपनी इसके लिए एक रेश्यो का एलान करती है जिसमें तय होता है कि मौजूदा शेयरधारकों को उनके शेयरों के अनुपात में कितने अतिरिक्त या बोनस शेयर जारी किए जाएंगे.
Sky Gold Share: 2 साल में 2061% रिटर्नSky Gold का स्टॉक शुक्रवार को 3.83 फीसदी गिरकर 3434.35 रुपये पर बंद हुआ. स्टॉक का 52 वीक हाई 3,687 रुपये है और 52 वीक लो 680.35 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 5,032.70 करोड़ रुपये है. स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें को एक हफ्ते में शेयर 7 फीसदी, 2 हफ्ते में 14 फीसदी, एक महीने में 36 फीसदी और 3 महीने में 47 फीसदी तक बढ़ चुका है. वहीं, बीते 6 महीने में शेयर में 216 फीसदी, इस साल अब तक 245 फीसदी और पिछले एक साल में 360 फीसदी का उछाल आया है. पिछले 2 साल में शेयर ने 2061 फीसदी और 3 साल में 3613 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है.