Stock Market / शेयर बाजार की तेजी पर ब्रेक, सेंसेक्स 350 अंक टूटा, निफ्टी फिर 17200 पर आया

बुधवार को शेयर बाजर बीते कारोबारी दिन की तेजी को बरकरार रखते हुए हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाले सूचकांक सेंसेक्स ने 238 अंक की तेजी के साथ 58,380 के स्तर पर कारोबार शुरू किया, जबकि नेशन स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 76 अंकों की उछाल के साथ 17,428 के स्तर पर खुला। कारोबार शुरू होने के कुछ देर बाद ही बाजार ने शुरुआती तेजी गंवा दी और सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा टूट गया।

Vikrant Shekhawat : Feb 16, 2022, 12:39 PM
बुधवार को शेयर बाजर बीते कारोबारी दिन की तेजी को बरकरार रखते हुए हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाले सूचकांक सेंसेक्स ने 238 अंक की तेजी के साथ 58,380 के स्तर पर कारोबार शुरू किया, जबकि नेशन स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 76 अंकों की उछाल के साथ 17,428 के स्तर पर खुला। कारोबार शुरू होने के कुछ देर बाद ही बाजार ने शुरुआती तेजी गंवा दी और सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा टूट गया। सुबह 11 बजे तक सेंसेक्स 355 अंक यानी 0.61 फीसदी गिरावट के साथ 57,786.63 अंक पर था, जबकि निफ्टी भी 78.45 अंक या 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ 17,274 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। 

सेंसेक्स में सबसे अधिक 1.45 प्रतिशत की गिरावट टाटा स्टील में आई। इसके अलावा एलएंडटी, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई और अल्ट्राटेक गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर एमएंडएम, एचडीएफसी, डॉ रेड्डीज, पावरग्रिड और कोटक बैंक बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। गौरतलब है कि मंगलवार को शेयर बाजार जोरदार तेजी लेते हुए बंद हुआ था। स्टॉक मार्केट के दोनों सूचकांकों ने बीते दिन की सुस्ती से उबरते हुए मंगलवार लंबी छलांग लगाई थी। सेंसेक्स 1736 अंक उछलकर 58,142 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी इंडेक्स 510 की बढ़त के साथ 17,352 के स्तर पर बंद हुआ था। बता दें कि एक फरवरी 2021 के बाद किसी एक दिन में यह सेंसेक्स की सबसे बड़ी बढ़त है।