देश / सरकार ने देशभर में 30 नवंबर तक कोविड-19 प्रतिबंधों को बढ़ाया

केंद्र सरकार ने देशभर में कोविड-19 प्रतिबंधों को 30 नवंबर तक बढ़ा दिया है। इससे पहले के आदेश में सरकार ने कहा था कि कंटेनमेंट ज़ोन में सामूहिक सभा पर रोक जारी रहनी चाहिए। सरकार ने कहा था कि कोविड-19 के मामले बढ़ने की संभावना से बचने के लिए 5-सूत्री रणनीति (टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-वैक्सीनेशन और कोविड उपयुक्त व्यवहार) का पालन होना चाहिए।

Vikrant Shekhawat : Oct 28, 2021, 06:27 PM
COVID-19 Restrictions in India: भारत सरकार ने COVID-19 प्रतिबंधों को 30 नवंबर तक बढ़ाने का फैसला किया है. इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि कोरोना महामारी के किसी भी प्रसार को रोकने के लिए देश भर में COVID-19 प्रतिबंधों को 30 नवंबर तक बढ़ाया गया है. बता दें कि गृह मंत्रालय ने ये घोषणा ऐसे समय में की है जब भारत में एक दिन में कोविड-19 के 16,156 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,42,31,809 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,60,989 हो गई है, जो पिछले 243 दिन में सबसे कम है.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार की सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 733 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,56,386 हो गई. केरल ने संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करने के बाद मृतक संख्या में 622 का इजाफा किया है, जिनमें से पिछले 24 घंटे में संक्रमण से राज्य में 93 लोगों की मौत हुई.

केरल सरकार की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि इन 622 मामलों में से संक्रमण से मौत के ऐसे 330 मामले हैं, जिनकी पुष्टि पिछले साल 18 जून तक पर्याप्त दस्तावेज की कमी के कारण नहीं हो पाई थी. वहीं, मौत के 199 मामलों को केन्द्र तथा उच्चतम न्यायालय के नए दिशानिर्देशों के आधार पर कोविड-19 से मौत के मामलों में जोड़ा गया है.