Vikrant Shekhawat : Oct 19, 2020, 03:55 PM
दुबई. मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ जीत के बाद किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) टीम में खुशी की लहर है। दो सुपर ओवर जीत के बाद खिलाड़ी राहत की सांस ले रहे हैं। पंजाब के खिलाड़ी सुपर ओवर से ठीक पहले घबरा गए थे। जीतने वाला पुरस्कार उसके हाथ से छूट गया था। लेकिन टी 20 के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल सुपर ओवर से पहले नर्वस नहीं थे लेकिन वह टीम के खराब प्रदर्शन को लेकर नाराज थे। मयंक अग्रवाल के साथ बातचीत में उन्होंने इसका खुलासा किया है। बता दें कि यह गेल और अग्रवाल थे जिन्होंने पंजाब को दूसरे सुपर ओवर में जीत दिलाई।
क्या थी नाराज़गी की वजह?आपको बता दें कि पंजाब को आखिरी ओवर में जीत के लिए 9 रन चाहिए थे। इसके बाद, पंजाब को जीत के लिए आखिरी गेंद पर दो रन बनाने थे। लेकिन क्रिस केवल एक रन बना सके। मैच के बाद, मयंक अग्रवाल ने मोहम्मद शमी और गेल के साथ बातचीत की। इस दौरान जब गेल से पूछा गया कि क्या वह नर्वस हैं। इस सवाल के जवाब में गेल ने कहा, 'मैं नर्वस नहीं था। (हंसते हुए) मैं गुस्से में था। मुझे गुस्सा आ रहा था कि हम खुद को इस स्थिति में लाए। लेकिन क्रिकेट में ऐसी चीजें होती रहती हैं।The confidence of this man! 💯 🙌#SaddaPunjab #IPL2020 #KXIP #MIvKXIP @henrygayle pic.twitter.com/ioh0Hkyn7B
— Kings XI Punjab (@lionsdenkxip) October 19, 2020