- भारत,
- 01-Apr-2024 03:10 PM IST
Delhi Liquor Scam: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका लगा है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अब केजरीवाल 15 अप्रैल तक जेल में रहेंगे। दिल्ली के मुख्यमंत्री को तिहाड़ जेल में रखा जाएगा। ऐसे में अरविंद केजरीवाल ने राउज एवेन्यू कोर्ट में अर्जी दायर कर न्यायिक हिरासत में रहने के दौरान विशेष आहार, दवाइयां, किताबें और धार्मिक लॉकेट पहनने की अनुमति मांगी है। इसके साथ ही केजरीवाल ने न्यायिक हिरासत में भगवद गीता और रामायण रखने की अनुमति भी मांगी है।कोर्ट से केजरीवाल की मांगें
- जेल में धार्मिक लॉकेट पहने रहने की इजाजत मिले।
- जेल में स्पेशल डायट, दवा और किताब देने की मांग।
- भगवत गीता और रामायण रखने की इजाजत मांगी।
- हाउ प्राइम मिनिस्टर डिसाइड्स किताब रखने की इजाजत मांगी।