Zee News : Sep 17, 2020, 04:05 PM
नई दिल्ली: आज पीएम मोदी का जन्मदिन है। पूरे देश और दुनिया से पीएम मोदी को बधाई संदेश मिल रहे हैं लेकिन कांग्रेस ने आज के दिन एक बार फिर से पीएम मोदी का अपमान किया है। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने की सारी हद पार करते हुए सरकार चलाने को लेकर पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की है। रणदीप सुरजेवाला ने पीएम मोदी की तुलना बंदर से की। सुरजेवाला ने कहा- अबकी बार-बंदर के हाथ में उस्तरा सरकार।
सुरजेवाला ने कहा, 'किसान की आय दुगनी होने बारे - पता नहीं। किसान की आय कब तक दुगनी होगी - पता नहीं। कोरोना से कृषक आय पर क्या असर - पता नहीं। कितने प्रवासी मजदूर मरे - पता नहीं। ये हैं मोदी सरकार के संसद में जबाब। इसीलिए तो देश कैसे चलाते हैं- इन्हें पता नहीं। अबकी बार- बंदर के हाथ में उस्तरा सरकार।'
ये पहला मौका नहीं है जब कांग्रेस द्वारा पीएम मोदी का अपमान किया गया है। कांग्रेस नेता अर्जुन मोडवाडिया ने इससे पहले पीएम मोदी की तुलना बंदर से की थी। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने रणदीप सुरजेवाला के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने बयान में कहा, 'कांग्रेस दिवालिया राजनीतिक दल है। जनता ने भी इसको दिवालिया पार्टी घोषित कर दिया। बुद्धि से भी नेतृत्व पूरी तरह दिवालिया हो गया है। कांग्रेस का सांस्कृतिक परंपराओं से कोई लेना-देना नहीं है। कांग्रेस के पास नरेंद्र मोदी के खिलाफ और सरकार के पास खिलाफ कोई अवसर नहीं होता है, इसलिए वह राजनीति को हल्का करते हैं।' उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से पूछना चाहता हूं कि वह भी सरकार में लंबे वक्त तक रहे। उनकी पार्टी ने बेरोजगारों के लिए क्या किया। 6 साल में रोजगार के जितने अवसर मोदी जी की सरकार में सृजित हुए हैं, वह किसी भी सरकार में नहीं हुए। सुरजेवाला का खुद का आधार तो हरियाणा में है नहीं, इसलिए वह इस तरह के हलके बयान दे रहे हैं। मैं उनके बयान की निंदा करता हूं।'
सुरजेवाला ने कहा, 'किसान की आय दुगनी होने बारे - पता नहीं। किसान की आय कब तक दुगनी होगी - पता नहीं। कोरोना से कृषक आय पर क्या असर - पता नहीं। कितने प्रवासी मजदूर मरे - पता नहीं। ये हैं मोदी सरकार के संसद में जबाब। इसीलिए तो देश कैसे चलाते हैं- इन्हें पता नहीं। अबकी बार- बंदर के हाथ में उस्तरा सरकार।'
ये पहला मौका नहीं है जब कांग्रेस द्वारा पीएम मोदी का अपमान किया गया है। कांग्रेस नेता अर्जुन मोडवाडिया ने इससे पहले पीएम मोदी की तुलना बंदर से की थी। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने रणदीप सुरजेवाला के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने बयान में कहा, 'कांग्रेस दिवालिया राजनीतिक दल है। जनता ने भी इसको दिवालिया पार्टी घोषित कर दिया। बुद्धि से भी नेतृत्व पूरी तरह दिवालिया हो गया है। कांग्रेस का सांस्कृतिक परंपराओं से कोई लेना-देना नहीं है। कांग्रेस के पास नरेंद्र मोदी के खिलाफ और सरकार के पास खिलाफ कोई अवसर नहीं होता है, इसलिए वह राजनीति को हल्का करते हैं।' उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से पूछना चाहता हूं कि वह भी सरकार में लंबे वक्त तक रहे। उनकी पार्टी ने बेरोजगारों के लिए क्या किया। 6 साल में रोजगार के जितने अवसर मोदी जी की सरकार में सृजित हुए हैं, वह किसी भी सरकार में नहीं हुए। सुरजेवाला का खुद का आधार तो हरियाणा में है नहीं, इसलिए वह इस तरह के हलके बयान दे रहे हैं। मैं उनके बयान की निंदा करता हूं।'