Live Hindustan : Jul 17, 2020, 10:12 AM
Rajasthan: सचिन पायलट गुट के दो बागी विधायक भंवर लाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह को कांग्रेस ने प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। पार्टी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि कल शाम और आज तक जो टेप सामने आए हैं उनसे साफ है कि भाजपा द्वारा कांग्रेस की चुनी हुई सरकार को गिराने और विधायकों की निष्ठा को खरीदने का षड्यंत्र किया गया है। ये साफ है कि चीन या कोरोना से लड़ने की बजाए भाजपा और मोदी सरकार सत्ता लूटने का काम कर रही है। हालांकि, जूम न्यूज इन ऑडियो की पुष्टि नहीं करता। साथ ही, यह भी स्पष्ट नहीं है कि यह ऑडियो कब के हैं।
राजस्थान में पिछले सात दिनों से चल रही सियासी उठापटक में गुरुवार देर रात हुए घटनाक्रम ने सभी को चौंका दिया। दरअसल, इस दौरान विधायकों की खरीद-फरोख्त से जुड़ी बातचीत के तीन ऑडियो वायरल हुए। इन ऑडियो में एक व्यक्ति खुद को संजय जैन और दूसरा खुद को गजेंद्र सिंह बता रहा है। दो ऑडियो में बातचीत राजस्थानी में है। जबकि तीसरे में हिंदी और अंग्रेजी में बातचीत हो रही है। हालांकि, ZoomNews इन ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। साथ ही, यह भी स्पष्ट नहीं है कि यह ऑडियो कब के हैं।
ऑडियो में बातचीत बहुत स्पष्ट नहीं है। लेकिन, तीनों ऑडियो को सुनने से ऐसा लग रहा है कि यह विधायकों की खरीद-फरोख्त से जुड़े हैं। ऑडियो में एक व्यक्ति कह रहा है कि जल्द ही 30 की संख्या पूरी हो जाएगी। फिर राजस्थानी में वह विजय भव: की बात भी कह रहा है।
इसके अलावा, एक व्यक्ति बातचीत के दौरान कह रहा है कि 'हमारे साथी दिल्ली में बैठे हैं...वे पैसा ले चुके हैं। पहली किस्त पहुंच चुकी है।' बातचीत के दौरान खुद को गजेंद्र सिंह बताने वाला व्यक्ति सरकार को घुटने पर टिकाने की बात कर रहा है। वह यह भी कह रहा है कि करीब 8 से 10 दिन रुकने के लिए कहा जा रहा है। ऐसे में ज्यादा समय तक बाड़े में नहीं रह सकते हैं। जैसे ही छोड़ेंगे लोग अपने पास आ जाएंगे।