जालोर / भीनमाल में सहकारी भूमि विकास बैंक मैनेजर पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बुधवार को जालोर जिले के भीनमाल में सहकारी भूमि विकास बैंक के मैनेजर मुकेश मीणा को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। उसने यह राशि एक किसान से ऋण माफी का प्रमाण पत्र जारी करने की एवज में ली थी।

Dainik Bhaskar : Nov 13, 2019, 04:10 PM
जालोर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बुधवार को जालोर जिले के भीनमाल में सहकारी भूमि विकास बैंक के मैनेजर मुकेश मीणा को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। उसने यह राशि एक किसान से ऋण माफी का प्रमाण पत्र जारी करने की एवज में ली थी।

ब्यूरो के जालोर में तैनात उप अधीक्षक अन्नराज ने बताया कि सात नवम्बर को एक किसान नारायण विश्नोई ने शिकायत दर्ज कराई कि भीनमाल के सहकारी भूमि विकास बैंक से उसने वर्ष 2003 में 18 हजार रुपए का कृषि ऋण लिया था। समय पर पैसा वापस नहीं चुकाने के कारण अब यह राशि ब्याज समेत बढ़कर 50,443 रुपए हो गई। राज्य सरकार ने हाल ही राजस्थान कृषक ऋण माफी योजना लागू की थी। इस योजना के तहत उसका ऋण माफ हो गया। ऋण माफी का प्रमाण पत्र जारी करने के लिए बैंक का मैनेजर मुकेश मीणा पांच हजार रुपए की मांग कर रहा है। शिकायत का सत्यापन 11 नवम्बर को होने के बाद आज ब्यूरों ने ट्रेप का आयोजन कर नारायण को पांच हजार रुपए के साथ मुकेश मीणा के पास भेजा। बैंक परिसर में उसके मीणा को पांच हजार रुपए थमाते ही ब्यूरों की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।