Vikrant Shekhawat : Dec 24, 2021, 05:36 PM
नई दिल्ली: दिल्ली में तेजी से बढ़ते ओमिक्रॉन मामलों के बीच शुक्रवार को राजधानी ने 100 फीसदी योग्य लोगों को पहली डोज देने की कामयाबी हासिल कर ली है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह जानकारी साझा की है। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ''दिल्ली ने 100% योग्य लोगों 148.33 लाख को पहली डोज दी- डॉक्टरों, एएनएम, शिक्षकों, आशा, सीडीवी और अन्य सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स को सलाम। डीएम, सीडीएमओ, डीआईओ और सभी जिला पदाधिकारियों को बधाई।''देशभर में कोविड टीकाकरण में 140.31 करोड़ टीके लगेदेश में कोविड टीकाकरण अभियान तेजी से चल रहा है और पिछले 24 घंटों में 57 लाख से अधिक कोविड टीके लगाए गए हैं। इसके साथ ही कुल टीकाकरण 140.31 करोड़ से अधिक हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को यहां बताया कि पिछले 24 घंटों में देश में 57 लाख 44 हजार 652 कोविड टीके लगाए गए हैं। इसके साथ ही शुक्रवार सुबह सात बजे तक 140 करोड़ 31 लाख 63 हजार 63 कोविड टीके दिए जा चुके हैं।ओमिक्रॉन मरीजों के मामले में दिल्ली दूसरे स्थान परकेंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कोविड के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट के 17 राज्यों में कुल 358 मामले सामने आए हैं, जिनमें 114 मरीज संक्रमण से मुक्त हो गए हैं। महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के सर्वाधिक 88 मामले सामने आएं हैं। वहीं, दिल्ली में 67 और तेलंगाना में 38 मरीज ओमिक्रॉन से संक्रमित मिले हैं।पिछले 24 घंटे में कोविड संक्रमण के 6650 नए मामले सामने आए हैं। देश में अभी 77 हजार 516 कोविड रोगियों का इलाज चल रहा है। यह संक्रमित मामलों का 0.22 प्रतिशत है। इसी अवधि में 7051 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल तीन करोड़ 42 लाख 15 हजार 977 लोग कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.40 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटों में 11 लाख 65 हजार 887 कोविड टेस्ट किए गए हैं। देश में कुल 66 करोड़ 98 लाख नौ हजार 616 कोविड टेस्ट किए हैं। दिल्ली में कोविड-19 के 118 नए मामले आए, एक मरीज की मौतराजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 118 नए मामले सामने आए और एक मरीज की मौत हुई, जबकि संक्रमण दर 0.19 प्रतिशत रही। यह दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण से एक मरीज की मौत होने के कारण मृतकों की संख्या बढ़कर 25,103 हो गई है। दिसंबर में अब तक संक्रमण से पांच मरीजों की मौत हो चुकी है।विभाग ने बताया कि इसके साथ ही दिल्ली में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 14,42,633 हो गई हैं जिनमें से 14.16 लाख से अधिक मरीज इस महामारी को मात दे चुके हैं।उल्लेखनीय है कि बुधवार को 125, जबकि मंगलवार को दिल्ली में 0.20 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ 101 नए मामले आए थे। सोमवार को भी संक्रमण की दर यही थी, लेकिन 91 नए मामले आए थे। वहीं, गत रविवार को 0.17 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ 107 और लोगों के महामारी की चपेट में आने की पुष्टि हुई थी। स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान 56,054 नमूनों की आरटी-पीसीआर जांच सहित कुल 61,322 नमूनों की जांच की गई।