कोरोना वायरस / दिल्ली में मिले कोविड-19 के 19,133 नए केस, पॉज़िटिविटी रेट घटकर 24% हुआ

दिल्ली में गुरुवार को कोविड-19 के 19,133 नए केस मिले जबकि पिछले 24 घंटों में 335 मौतें दर्ज हुईं। दिल्ली में कोविड-19 के कुल 12,73,035 मामले मिल चुके हैं और 18,398 लोग इससे जान गंवा चुके हैं। हालांकि, राष्ट्रीय राजधानी में पॉज़िटिविटी रेट सोमवार के 30%, मंगलवार के 27% व बुधवार के 26% के मुकाबले घटकर 24.29% हो गया है।

Vikrant Shekhawat : May 06, 2021, 06:18 PM
नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में गुरुवार को मामूली गिरावट देखने को मिली, लेकिन कल की तुलना में आज मौत का आंकड़ा थोड़ा बढ़ गया है। दिल्ली में आज कोरोना के 19 हजार से अधिक नए पॉजिटिव केस सामने आए और 335 मरीजों की मौत हो गई। हालांकि, आज पॉजिटिविटी रेट में 2 फीसदी की कमी आने के बाद अब यह 24.29 फीसदी पर आ गया है। 

स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में जहां कोरोना के 19,133 नए मरीज मिले हैं, वहीं 335 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 18,398 पर पहुंच गया है। बुधवार को 20,960 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी।

बुलेटिन के अनुसार, आज 20,028 मरीज पूरी तरह ठीक होकर कोरोना मुक्त हो गए, जबकि बुधवार को यह संख्या 19,209 थी। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 12,73,035 हो गई है और 50,562 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। राजधानी में अब कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव केस 90,629 हैं। वहीं, अब तक कुल 11,64,008 मरीज इस महामारी को मात देकर कोरोना मुक्त हो चुके हैं। इसके साथ ही अब तक मरने वालों की संख्या 18,398 हो गई है।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे में दिल्ली में कुल 78,780 टेस्ट किए गए हैं। इनमें से 68,205 आरटीपीआर/ सीबीएनएएटी / ट्रूनैट टेस्ट और 14,251 रैपिड एंटीजन टेस्ट शामिल थे। दिल्ली में अब तक कुल 17,597,532 जांचें हुई हैं और प्रति 10 लाख लोगों पर 9,26,185 टेस्ट किए गए हैं। इसके साथ ही अब दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 49,123 पर पहुंच गई है। 

राजधानी में बुधवार को कोरोना वायरस के संक्रमण के 20,960, मंगलवार को 19,953, सोमवार को 18,043 रविवार को 20,394, शनिवार को 25,219, शुक्रवार को 27,047, गुरुवार को 24,235, बुधवार को 25,986, मंगलवार को 24,149 और पिछले सोमवार को कोरोना संक्रमण के 20,201 नए मामले सामने आए थे।