Auto / Honda की Activa हुई महंगी तो Dio हुई सस्ती, जानें सभी मॉडल्स की नई कीमत

भारतीय बाजार में कई दोपहिया निर्माताओं ने अपने उत्पादों की कीमतों में बढ़ोतरी की है। अपने वाहनों की कीमत बढ़ाने वाली ऑटोमोबाइल कंपनियों में Honda Motorcycle and Scooter India (होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया) का नाम भी जुड़ गया है। Honda Activa के सभी वेरिएंट्स में करीब 1230 रुपये का इजाफा किया गया है। वहीं Honda Dio (होंडा डियो) कुछ सस्ती हो गई है।

Vikrant Shekhawat : Apr 05, 2021, 04:53 PM
भारतीय बाजार में कई दोपहिया निर्माताओं ने अपने उत्पादों की कीमतों में बढ़ोतरी की है। अपने वाहनों की कीमत बढ़ाने वाली ऑटोमोबाइल कंपनियों में Honda Motorcycle and Scooter India (होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया) का नाम भी जुड़ गया है। जिसके बाद अब होंडा का बेस्ट सेलिंग स्कूटर Honda Activa खरीदने के लिए आपको ज्यादा पैसे चुकाने पड़ेंगे। इसके अलावा होंडा के अन्य स्कूटर और मोटरसाइकिलें भी महंगी हो गई हैं। यहां जानें पूरी डिटेल्स।  

रिपोर्ट के मुताबिक Honda Activa के सभी वेरिएंट्स में करीब 1230 रुपये का इजाफा किया गया है। बता दें कि कीमतें बढ़ाने के अलावा कंपनी ने अपने वाहनों के फीचर्स या स्पेसिफिकेशंस में कोई बदलाव नहीं किया है। उत्पादन में बढ़ती लागत का हवाला देकर ज्यादातर ऑटो निर्माताओं ने अपने वाहनों की कीमत में इजाफा किया है। ऐसे में होंडा ने हाल ही एलान किया था कि वह भी जल्द अपने वाहनों की कीमत बढ़ाएगी।

Honda Activa की दो इंजन ऑप्शन के साथ कई वेरिएंट्स में बिक्री होती है। कीमतों में बढ़ोतरी के बाद Honda Activa 6G स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 67,843 रुपये हो गई है जो पहले 66,612 रुपये थी। यानी इसकी कीमत में 1231 रुपये का इजाफा किया गया है। इसी तरह Activa 6G डीलक्स वेरिएंट की कीमत 68,358 रुपये से बढ़ाकर 69,589 रुपये कर दी गई है। Activa 6G LTD STD वेरिएंट की कीमत जहां 68,112 रुपये से बढ़कर 69,343 रुपये हो गई है, वहीं Activa 6G LTD DLX वेरिएंट की कीमत 71,089 रुपये है जो पहले 69,858 रुपये थी।

Honda Activa 125 के ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 71,674 रुपये हो गई है जो कीमत बढ़ोतरी से पहले 71,253 रुपये थी। जबकि Activa 125 के ड्रम बेक वे्रिएंट अलॉय व्हील्स के साथ 75,242 रुपये हो गई है, जो कीमत बढ़ोतरी से पहले 74,921 रुपये थी। वहीं Activa 125 के डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 78,797 रपये हो गई है जो पहले 78,426 रुपये थी।

होंडा ने अपने मोटरसाइकिल की कीमत में भी इजाफा किया है। होंडी की सबसे सस्ती बाइक CD Dream 110 की शुरूआती कीमत अब 64,421 रुपये हो गई है, जो कि पहले 63,432 रुपये थी। वहीं CB Shine के ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 71,550 रुपये है जो कीमत बढ़ोतरी से पहले 69,712 रुपये थी।

जहां होंडा के ज्यादातर उत्पादों की कीमत में बढ़ोतरी की गई है, वहीं Honda Dio (होंडा डियो) कुछ सस्ती हो गई है। Dio के स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 63,273 रुपये हो गई है, जो कीमतों में बदलाव से पहले 64,556 रुपये थी। वहीं Dio DLX वेरिएंट की नई कीमत 66,671 रुपये है जो पहले 67,954 रुपये थी। होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया के अलावा, हीरो मोटोकॉर्प और यामाहा मोटर इंडिया जैसी कंपनियों ने भी अपने कई मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी की है।