मोबाइल-टेक / Huawei Mate 40, Mate 40 Pro और Mate 40 Pro+ लॉन्च

टेक ब्रैंड हुवावे सबसे पावरफुल फ्लैगशिप डिवाइसेज बनाता रहा है और खासकर इनका कैमरा शानदार परफॉर्मेंस देता है। अब कंपनी अपना Mate 40 फ्लैगशिप लाइनअप लेकर आई है। इसमें Huawei Mate 40, Mate 40 Pro और Mate 40 Pro+ शामिल हैं। इसके अलावा हुवावे ने Huawei Mate 40 RS का पोर्शे डिजाइन भी इवेंट के दौरान शोकेस किया। नए Mate 40 Pro को यूके में 13 नवंबर से खरीदा जा सकेगा।

Vikrant Shekhawat : Oct 23, 2020, 04:31 PM
टेक ब्रैंड हुवावे सबसे पावरफुल फ्लैगशिप डिवाइसेज बनाता रहा है और खासकर इनका कैमरा शानदार परफॉर्मेंस देता है। अब कंपनी अपना Mate 40 फ्लैगशिप लाइनअप लेकर आई है। इसमें Huawei Mate 40, Mate 40 Pro और Mate 40 Pro+ शामिल हैं। इसके अलावा हुवावे ने Huawei Mate 40 RS का पोर्शे डिजाइन भी इवेंट के दौरान शोकेस किया। नए Mate 40 Pro को यूके में 13 नवंबर से खरीदा जा सकेगा। हालांकि, बाकी डिवाइसेज की सेल्स से जुड़े डीटेल्स अब तक शेयर नहीं किए गए हैं। बता दें, हुवावे के पास गूगल सर्विसेज का ऐक्सेस ना होने के चलते इन डिवाइसेज में भी गूगल ऐप्स नहीं मिलते हैं।

Mate 40 सीरीज की कीमत
फ्लैगशिप सीरीज के सबसे सस्ते मॉडल Huawei Mate 40 की कीमत 899 यूरो (करीब 78,309 रुपये) रखी गई है। इसके अलावा Huawei Mate 40 Pro को बायर्स 1,199 यूरो (करीब 1,04,405 रुपये) में खरीद पाएंगे। तीसरे सबसे पावरफुल मॉडल Huawei Mate 40 Pro+ की कीमत 1,399 यूरो (करीब 1,21,820 रुपये) रखी गई है। इसके अलावा स्पेशल पोर्शे डिजाइन वाले Huawei Mate 40 RS की कीमत सबसे ज्यादा 2,295 यूरो (करीब 1,99,912 रुपये) है। इनके इंडिया लॉन्च को लेकर अब तक कुछ नहीं कहा गया है।

Huawei Mate 40 के स्पेसिफिकेशंस
स्मार्टफोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले Full HD+ रेजॉलूशन के साथ दिया गया है। यह डिवाइस कंपनी ने अपने Kirin 9000E प्रोसेसर से पावर्ड है और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी का इंटरनल स्टोरेज इसमें मिलता है। इस फोन में 4,200mAh की बैटरी 40W फास्ट चार्जिंग के साथ दी गई है। हालांकि, इस डिवाइस में वायरलेस चार्जिंग का सपॉर्ट नहीं दिया गया है। बात कैमरा सेटअप की करें तो Huawei Mate 40 में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। मेन सेंसर के अलावा इसमें 16 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस 3x ऑप्टिलकल जूम के साथ मिलता है।

Huawei Mate 40 Pro और 40 Pro+ के स्पेसिफिकेशंस
दोनों स्मार्टफोन्स में 6.76 इंच का 2K कर्व्ड OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 2772x1344 पिक्सल्स है और यह 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। ये फोन कंपनी ने 5nm Kirin 9000 प्रोसेसर के साथ आता है, जिनमें 5G इंटीग्रेशन भी दिया गया है। Mate 40 Pro में 8 जीबी रैम और 256 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। वहीं, Mate 40 Pro+ में 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलता है। दोनों ही डिवाइसेज में 4,400mAh की बैटरी 50W फास्ट वायरलेस चार्जिंग और 65W फास्ट वायर्ड चार्जिंग के साथ दी गई है।

बात कैमरा सेटअप की करें तो Huawei Mate 40 Pro में रियर पैनल पर क्वॉड कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 20 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल शूटर, 12 मेगापिक्सल का पेरीस्कोप/टेलिफोटो लेंस 5x ऑप्टिकल जूम के साथ और एक 3D डेप्थ सेंसर दिया गया है। Mate 40 Pro+ भी क्वॉड कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के अलावा 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस, 8 मेगापिक्सल का पेरीस्कोप लेंस और 20 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस दिया गया है।