मोबाइल-टेक / 64MP कैमरा के साथ Huawei Mate 40E 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च

Huawei ने अपना नया स्मार्टफोन Mate 40E 5G लॉन्च कर दिया है। यह फोन पॉप्युलर Mate 40 सीरीज का 5वां स्मार्टफोन है। फोन 8जीबी रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसकी शुरुआती कीमत चीन में 4,599 युआन (करीब 51,500 रुपये) है। कंपनी का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन ब्राइट ब्लैक, ग्लेज वाइट और सीक्रेट सिल्वर कलर ऑप्शन में आता है।

Vikrant Shekhawat : Mar 10, 2021, 11:54 AM
Huawei ने अपना नया स्मार्टफोन Mate 40E 5G लॉन्च कर दिया है। यह फोन पॉप्युलर Mate 40 सीरीज का 5वां स्मार्टफोन है। फोन 8जीबी रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसकी शुरुआती कीमत चीन में 4,599 युआन (करीब 51,500 रुपये) है। कंपनी का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन ब्राइट ब्लैक, ग्लेज वाइट और सीक्रेट सिल्वर कलर ऑप्शन में आता है। आइए डीटेल में जानते हैं हुवावे मेट 40E 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।

फीचर और स्पेसिफिकेशन्स
फोन में 1080x2376 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन का डिस्प्ले पंच-होल डिजाइन और 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाले इस फोन में 8जीबी रैम और 256जीबी तक का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में Kirin 990E चिपसेट दिया गया है।

फटॉग्रफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा लगा है। सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

फोन को पावर देने के लिए इसमें 4200mAh की बैटरी दी गई है। फोन 40 वॉट की फास्ट चार्जिंग, 40 वॉट की वायरलेस चार्जिंग और 5 वॉट की रिवर्स वायरलेस चार्जिंग के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल सिम सपॉर्ट, 5G, वाई-फाई 802.11 ac, ब्लूटूथ 5.2, ड्यूल फ्रीक्वेंसी जीपीएस, NFC, यूएसबी टाइप-C और फेस अनलॉक जैसे फीचर दिए गए हैं।