Rajasthan / बीकानेर में इलाके को लेकर किन्नरों के दो गुटों में जमकर मारपीट, दो गंभीर घायल

राजस्थान के बीकानेर में किन्नरों के दो गुटों में शुक्रवार को जमकर मारपीट हो गई। इस मारपीट में दो किन्नरों को गंभीर चोटें आईं हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों पक्षों को समझाइश देकर मामला शांत कराया। एक पक्ष के किन्नरों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। एक पक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि बाहर से आए किन्नरों ने बदमाश युवकों के साथ मिलकर शहर के किन्नरों संग मारपीट की है।

Vikrant Shekhawat : Feb 26, 2022, 11:54 AM
राजस्थान के बीकानेर में किन्नरों के दो गुटों में शुक्रवार को जमकर मारपीट हो गई। इस मारपीट में दो किन्नरों को गंभीर चोटें आईं हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों पक्षों को समझाइश देकर मामला शांत कराया। एक पक्ष के किन्नरों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। 

एक पक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि बाहर से आए किन्नरों ने बदमाश युवकों के साथ मिलकर शहर के किन्नरों संग मारपीट की है। इसके विरोध में किन्नर समाज के लोग कोटगेट पुलिस थाने पहुंचे और मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उनकी शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।  

किन्नर रानी बाई ने बताया कि कुछ बाहर से आए कुछ किन्नर दबंग तरीके से होली की ऊगाही कर रहे थे और हमें फोन कर धमकियां दे रहे थे। किन्नर समाज के लोग मौके पर पहुंचे तो उन्होंने कुछ बदमाश युवकों के साथ मिलकर मारपीट कर दी। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। किन्नर रानी ने पुलिस से मांग करते हुए कहा कि ऐसे बदमाश प्रवृति के किन्नरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।